अनोखा आविष्कार; इस Lollipop को खाते ही दिमाग में बजने लगता है गाना, हर फ्लेवर के साथ अलग म्यूजिक और आर्टिस्ट

CES 2026 में Lava Tech Brands ने Lollipop Star पेश की है, एक अनोखी लॉलीपॉप जो खाते ही दिमाग में म्यूजिक बजाती है. आइए जानते हैं इस अनोखे आविष्कार के बारे में.

CES 2026 में Lava Tech Brands ने Lollipop Star पेश की है, एक अनोखी लॉलीपॉप जो खाते ही दिमाग में म्यूजिक बजाती है. आइए जानते हैं इस अनोखे आविष्कार के बारे में.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CES-2026-lollipop-star

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर साल कुछ ऐसे प्रोडक्ट आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. CES (Consumer Electronics Show) 2026 में ऐसा ही एक अनोखा प्रोडक्ट पेश किया गया है. अमेरिकी कंपनी Lava Tech Brands ने एक ऐसी लॉलीपॉप लॉन्च की है, जिसे खाते ही यूजर को अपने सिर के अंदर म्यूजिक सुनाई देता है. इस खास लॉलीपॉप का नाम Lollipop Star रखा गया है और यह CES 2026 का सबसे चर्चित प्रोडक्ट बन गया है.

Advertisment

बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Lollipop Star कोई साधारण कैंडी नहीं है. कंपनी ने इसे खास तौर पर म्यूजिक का मजेदार अनुभव देने के लिए डिजाइन किया है. इसमें बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक में आवाज कानों के बाहर से नहीं, बल्कि सिर की हड्डियों के जरिए सीधे अंदरूनी कान तक पहुंचती है. यही वजह है कि जब कोई व्यक्ति इस लॉलीपॉप को खाता है, तो सिर्फ उसी को गाना सुनाई देता है, आसपास के लोग कुछ नहीं सुनते.

कैसे काम करती है यह म्यूजिकल लॉलीपॉप?

Lollipop Star के स्टिक के अंदर छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल लगा होता है. इसमें पावर और वाइब्रेशन सिस्टम मौजूद है. जब यूजर लॉलीपॉप को पीछे के दांतों से काटता या दबाता है, तो स्टिक में कंपन शुरू हो जाता है. यह कंपन जबड़े और सिर की हड्डियों के जरिए कानों तक पहुंचता है और म्यूजिक महसूस होता है. कंपनी का कहना है कि इसका मकसद हाई क्वालिटी साउंड नहीं, बल्कि एक मजेदार और अनोखा अनुभव देना है.

हर फ्लेवर में अलग म्यूजिक

Lollipop Star की सबसे खास बात यह है कि हर फ्लेवर के साथ अलग म्यूजिक स्टाइल और आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं. CES 2026 में

  • Peach फ्लेवर के साथ Ice Spice के गाने

  • Blueberry फ्लेवर में Akon की बीट्स

  • Lime फ्लेवर में Armani White का म्यूजिक सुनने को मिला

कंपनी का दावा है कि यह स्वाद, कंपन और म्यूजिक को एक साथ जोड़ने का अनुभव है, जैसे मुंह में छोटा सा कॉन्सर्ट चल रहा हो.

कीमत और उपलब्धता

इस अनोखी लॉलीपॉप की कीमत 8.99 डॉलर यानी करीब 810 रुपये रखी गई है. फिलहाल यह लिमिटेड एडिशन प्री-लॉन्च में है और CES 2026 के बाद इसकी बिक्री Lollipop Star की वेबसाइट पर शुरू होगी.

एनालिस्ट्स का मानना है कि यह प्रोडक्ट हेडफोन या स्पीकर का विकल्प नहीं है, बल्कि एक मजेदार नॉवेल्टी आइटम है. CES 2026 में टेक्नोलॉजी और कैंडी के इस अनोखे मेल ने लोगों का ध्यान खूब खींचा और Lollipop Star शो का सबसे मजेदार प्रोडक्ट बनकर सामने आया.

यह भी पढ़ें- यूट्यूब से घर बैठे करना चाहते हैं अच्छी कमाई? तो शौक को बनाएं फुल-टाइम करियर, फॉलो करें ये टिप्स

Gadgets news latest gadgets news
Advertisment