/newsnation/media/media_files/2026/01/10/ces-2026-lollipop-star-2026-01-10-13-40-29.jpg)
टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर साल कुछ ऐसे प्रोडक्ट आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. CES (Consumer Electronics Show) 2026 में ऐसा ही एक अनोखा प्रोडक्ट पेश किया गया है. अमेरिकी कंपनी Lava Tech Brands ने एक ऐसी लॉलीपॉप लॉन्च की है, जिसे खाते ही यूजर को अपने सिर के अंदर म्यूजिक सुनाई देता है. इस खास लॉलीपॉप का नाम Lollipop Star रखा गया है और यह CES 2026 का सबसे चर्चित प्रोडक्ट बन गया है.
बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
Lollipop Star कोई साधारण कैंडी नहीं है. कंपनी ने इसे खास तौर पर म्यूजिक का मजेदार अनुभव देने के लिए डिजाइन किया है. इसमें बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक में आवाज कानों के बाहर से नहीं, बल्कि सिर की हड्डियों के जरिए सीधे अंदरूनी कान तक पहुंचती है. यही वजह है कि जब कोई व्यक्ति इस लॉलीपॉप को खाता है, तो सिर्फ उसी को गाना सुनाई देता है, आसपास के लोग कुछ नहीं सुनते.
कैसे काम करती है यह म्यूजिकल लॉलीपॉप?
Lollipop Star के स्टिक के अंदर छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल लगा होता है. इसमें पावर और वाइब्रेशन सिस्टम मौजूद है. जब यूजर लॉलीपॉप को पीछे के दांतों से काटता या दबाता है, तो स्टिक में कंपन शुरू हो जाता है. यह कंपन जबड़े और सिर की हड्डियों के जरिए कानों तक पहुंचता है और म्यूजिक महसूस होता है. कंपनी का कहना है कि इसका मकसद हाई क्वालिटी साउंड नहीं, बल्कि एक मजेदार और अनोखा अनुभव देना है.
CES 2026 is full of eye catching tech, but one gadget appeals to other senses. "Lollipop Star" is a sweet treat that plays music while you eat it. pic.twitter.com/BE6ZaB4VWM
— The Associated Press (@AP) January 7, 2026
हर फ्लेवर में अलग म्यूजिक
Lollipop Star की सबसे खास बात यह है कि हर फ्लेवर के साथ अलग म्यूजिक स्टाइल और आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं. CES 2026 में
Peach फ्लेवर के साथ Ice Spice के गाने
Blueberry फ्लेवर में Akon की बीट्स
Lime फ्लेवर में Armani White का म्यूजिक सुनने को मिला
कंपनी का दावा है कि यह स्वाद, कंपन और म्यूजिक को एक साथ जोड़ने का अनुभव है, जैसे मुंह में छोटा सा कॉन्सर्ट चल रहा हो.
कीमत और उपलब्धता
इस अनोखी लॉलीपॉप की कीमत 8.99 डॉलर यानी करीब 810 रुपये रखी गई है. फिलहाल यह लिमिटेड एडिशन प्री-लॉन्च में है और CES 2026 के बाद इसकी बिक्री Lollipop Star की वेबसाइट पर शुरू होगी.
At CES in Las Vegas, Nevada, music wasn't just something you heard — it was something you tasted. 'It’s not only a lollipop, it’s a carrier of the music,' said Sen Cai, Lollipop Star’s chief marketing officer pic.twitter.com/0Avs36wV1b
— Reuters (@Reuters) January 8, 2026
एनालिस्ट्स का मानना है कि यह प्रोडक्ट हेडफोन या स्पीकर का विकल्प नहीं है, बल्कि एक मजेदार नॉवेल्टी आइटम है. CES 2026 में टेक्नोलॉजी और कैंडी के इस अनोखे मेल ने लोगों का ध्यान खूब खींचा और Lollipop Star शो का सबसे मजेदार प्रोडक्ट बनकर सामने आया.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब से घर बैठे करना चाहते हैं अच्छी कमाई? तो शौक को बनाएं फुल-टाइम करियर, फॉलो करें ये टिप्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us