Best Phone Under 7000: भारत भले ही स्मार्टफोन कंपनियों के लिए एक बड़ा मार्केट हो. लेकिन अभी भी यहां मिड रेंज और प्रीमियम रेंज से ज्यादा बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के ग्राहक हैं. इसलिए इस मार्केट रेंज में मोटोरोला, सैमसंग से लेकर शाओमी और अन्य कई ब्रांड अपने स्मार्टफोन पेश करते रहते हैं. हम यहां आपको भारतीय बाजार में सात हजार रुपये की रेंज में मिलने वाले टॉप ब्रांड के दमदार स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं. इनको आप यहां से अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. इनमें आपको ठीक-ठाक स्टोरेज ऑप्शन के साथ कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं. इन सभी फोन की कीमत सात हजार रुपये से कम है.
Redmi A3X
हमने अपनी इस लिस्ट में पहला स्मार्टफोन Redmi A3X को रखा है. इसके 3GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को अभी आप अमेजन से मात्र 6,185 रुपये कीमत में अपना बना सकते है. इस फोन में आपको 6.71 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है.
कंपनी इस फोन को ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में 8MP का AI डुअल कैमरा दे रही है. वहीं इसमें 5MP फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. पावर के लिए इस फोन में आपको 10W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5000mAh की बैटरी मिल जाती है.
Motorola e13
4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से मात्र 6,999 रुपये कीमत में अपना बना सकते हैं. इसमें आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी इस फोन को Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जबकि 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 10W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है.
Samsung Galaxy F05
Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल रहा है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. कंपनी इस फोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में 50MP मुख्य कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप दे रही है.
वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दे रही है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को आप अमेजन से मात्र 6,498 रुपये कीमत में अपना बना सकते है. इसमें आपको रैम प्लस के साथ 8 जीबी रैम और 1 टीबी तक विस्तार योग्य मेमोरी का विकल्प भी मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Best Smartphone Under 10000 में मिल रहा है कमाल का कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर, Samsung और Redmi जैसे ब्रांड हैं शामिल
यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G और Samsung Galaxy M06 5G में से कौन सा फोन आपके लिए है बेस्ट? देखें डिटेल्स