/newsnation/media/media_files/2024/12/29/W4CKnuHE1JcE4qNmULb8.jpg)
Best Budget Friendly Smartwatch
Best Budget Friendly Smartwatch: इस लेख में बेस्ट बजट फ्रैंडली स्मार्ट वॉच के बारे में बताया जा रहा है. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती हैं. इनमें लार्ज डिस्प्ले के साथ फुल टच कंट्रोल मिलता है. इनमें कई स्पोर्ट्स और हेल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स आते हैं. जिन्हें अलग-अलग वर्कआउट और स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें बिल्ट-इन AI वॉयस असिस्टेंट है, जिससे केवल बोलकर वॉच के फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है.ये वॉच वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है साथ ही इनमें पावरफुल बैटरी लगी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है और लंबा बैटरी बैकअप भी देती है. इनमें स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, एक्सरसाइज रिकॉर्ड कीपर, ब्लड प्रेशर चेकर, ब्लड ऑक्सीजन, AI वॉयस असिस्टेंट, मौसम अपडेट, म्यूज़िक प्लेयर, कैमरा की सुविधा वॉच में दी गई है.
Best 5Tb Hard Disks में सुरक्षित रखें अपना डाटा, पलक झपकते ही बड़ी फाइल्स होगी ट्रांसफर
Best Budget Friendly Smartwatch में मिलता है एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर
इनका वेट भी काफी लाइट है और इस्तेमाल करने में भी स्मार्टवॉच आसान हैं. इनमें मल्टीपल कलर ऑप्शन्स और स्ट्रैप ऑप्शन्स मिल जाते हैं. यूज़र्स ने भी Smart Watches For Men को अच्छी रेटिंग्स दी है और ये वारंटी के साथ भी आती हैं. इनका इंटरफेस काफी रिस्पॉन्सिव है, जिससे कॉल रिसीव करना और डिस्कनेक्ट करना काफी आसान हो जाता है. इनका वेट भी काफी लाइट है, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
1. boAt Storm Smart Watch
बोट की इस एंड्रॉयड स्मार्टवॉच में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर दिया गया है. इसमें स्मार्टवॉच में एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर एक फ़ास्ट और बेहतर कनेक्शन देता है. इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी चलाया जा सकता है. स्मार्ट वॉच पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए परफेक्ट है.
ब्लैक मेटल कलर की स्मार्टवॉच दिखने में भी काफी स्टाइलिश है. Men's Smart Watch में इमरजेंसी SOS की सुविधा दी गई है, जिससे यूज़र्स की सेफ्टी बनी रहती है. वॉच फेस स्टूडियो के साथ वॉच के लुक को एडजस्ट किया जा सकता है. boAt Smartwatch Price: Rs 1,499
2. Fire-Boltt Ninja Call Pro Smart Watch
बिल्ट-इन एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आ रही वॉच की बैटरी एक बार चार्ज करने पर करीब 8 दिनों तक आराम से चल सकती है. स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, डेली वर्कआउट मेमोरी, डिस्टेंस ट्रैकर, एक्सेलेरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस Best Smartwatch से आप वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूजिक प्लेबैक और कॉल भी अटेंड कर सकते हैं. स्मार्ट वॉच में 280 NITS की पीक ब्राइटनेस है. BT कॉलिंग फीचर दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन को फोन उठाने के लिए जेब से निकालने की जरूरत भी कम कर देगा. Fire-Boltt Smart Watch Price: Rs1,398
3. Noise Pulse AI Create Smart Watch
भारत की पहली AI क्रिएट एंड्रॉयड स्मार्ट वॉच को मेनू को अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. आपके पास कोई सवाल है तो इसमें AI सर्च फीचर उसका जवाब देगा. इसमें डेली अलार्म भी सेट कर सकते हैं. वॉच में एमोलेड डिस्प्ले मिलता है और इसे फुल चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलाया जा सकता है.
प्रीमियम मेटैलिक फ़िनिश में आती है और दिखने में काफी स्टाइलिश है. ट्रूसिंक बीटी कॉलिंग फीचर से लैस यह स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने में काफी आसान है. इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. Noise Smartwatch Price: Rs2,499
Best i7 13th Gen Laptop: गेमिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक सबकुछ होगा आसान
4. HAMMER Conquer AMOLED Smartwatch
मजबूत डिजाइन और आसान नेविगेशन बटन के साथ आ रही वॉच में 8 मेनू स्टाइल के साथ 100+ कस्टमाइज़्ड वॉच फेस और 100+ स्पोर्ट्स मोड, एक्सरसाइज रिकॉर्ड कीपर, GPS एक्सरसाइज फीचर इसमें दिए गए हैं.
इस Men's Smart Watch में मौसम अपडेट, फ़ोन कॉल, म्यूज़िक प्लेयर, कैमरा, रिलैक्सेशन मोड की भी सुविधा मिल रही है. साथ ही SpO2 सेंसर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ब्रीथ मॉनिटर, वॉयस असिस्टेंट, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर फीचर दिए गए हैं. HAMMER Smart Watch Price: Rs1,499
5. Pebble Mega Smart Watch
प्रीमियम मेटल बिल्ड स्मार्ट वॉच में फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन दिया गया है और इसका स्ट्रैप का मटेरियल स्किन फ्रेंडली है, साथ ही यह स्वेट रेसिस्टेंट भी है. स्मार्ट वॉच में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्ट वॉच की मदद से अपने कॉल रिसीव और रिजेक्ट कर सकते हैं किया जा सकता है.
पुरुषों के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग Best Budget Friendly Smartwatch एकदम बेस्ट है. स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, एक्सरसाइज रिकॉर्ड कीपर, ब्लड प्रेशर चेकर, ब्लड ऑक्सीजन, AI वॉयस असिस्टेंट, मौसम अपडेट, म्यूज़िक प्लेयर, कैमरा की सुविधा वॉच में दी गई है. Pebble Smart Watch Price: Rs1,689
Best Budget Friendly Smartwatch में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।