Best 5Tb Hard Disks में सुरक्षित रखें अपना डाटा, पलक झपकते ही बड़ी फाइल्स होगी ट्रांसफर

Best 5Tb Hard Disks: अगर आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट, वीडियो, फोटो व अन्य फाइल्स को सालों साल तक स्टोर करके रखने के लिए कोई बेस्ट हार्ड डिस्क ड्राइव खोज रहे है, तो आप इस आर्टिकल को देख सकते है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Best 5Tb Hard Disks

Best 5Tb Hard Disks

Best 5Tb Hard Disks: आज के इस डिजिटल दौर में पूरी दुनिया की सबसे उपयोगी चीज डाटा होता है. डिजिटल युग में इसका बड़ा महात्व होता है. जरा सी लापरवाही आपके बेहद जरूरी डाटा को एक बार में खत्म कर सकती है. वैसे तो यूजर का सबसे ज्यादा डाटा उनके स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में स्टोर होता है. लेकिन कई बार जब ये डिवाइसेज खराब होते है, तो उनका यह डाटा डिलीट हो जाता है. ऐसे समय में आपको अपने डाटा का बैकअप लेना बेहद जरूरी काम हो जाता है. डाटा बैकअप लेने के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव या फिर सॉलिड स्टेट ड्राइव सबसे अच्छा विकल्प होता हैं. अगर आपका डाटा ऐसी ड्राइव में सेव है तो लैपटॉप या फोन खराब होने पर उसके खोने का डर नहीं रहेगा. हमने यहां आपके लिए ऐसे ही बेस्ट स्टोरेज डिवाइसेज की लिस्ट तैयार की है. इनमें आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट, वीडियो, फोटो व अन्य फाइल्स को सालों स्टोर करके रख सकते है. यहां लिस्ट की गई हार्ड डिस्क ड्राइव को आप Amazon Top Deals से कम कीमत में घर बैठे ऑर्डर कर सकते है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Best Selling Gaming Laptops Under 70,000 से करो गेमिंग एक्सपीरियंस बूस्ट, मिलेगी मक्खन जैसी स्मूथ परफार्मेंस

Best 5Tb Hard Disks में क्यों होती है खास?

इनमें आप जरूरी डॉक्यूमेंट, वीडियो, फोटो व अन्य फाइल्स को सालों साल तक स्टोर करके रख सकते है. इनमें आपको हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर रेट मिलता है. जिससे आप हैवी डाटा को भी कुछ मिनट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इन्हें आप पॉकेट में कैरी कर कहीं भी ले जा सकते हैं. ज्यादातर हार्ड डिस्क ड्राइव वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ आते है. इसमें आपको ऑटोमैटिक बैकअप के साथ पासवर्ड प्रोटेक्शन का फीचर भी मिल जाता है. इनमें आप कई टीबी तक का डाटा सेव कर रख सकते हैं. इसमें आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का पूरा डाटा ट्रांसफर कर सकते है. इसे इस्तेमाल करना और डेटा सेफ रखन बेहद आसान है. यह ड्राइव इतनी छोटी और कॉम्पैक्ट है कि आपकी हथेली में आराम से आ सकती है. 

1. Western Digital WD 5TB My Passport Portable Hard Disk Drive

यह पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव 5TB की डिजिटल स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही है. इस 5TB External Hard Disk Drive में आपको USB 3.0 ऑटोमैटिक बैकअप मिल रहा है. यह ईजी टू कैरी पावरफुल स्टोरेज डिवाइस है. इस एसएसडी में आपको ऑटोमैटिक बैकअप की सुविधा भी दी गई है.

Western Digital WD 5TB My Passport Portable Hard Disk Drive

यहां देखें

पासवर्ड प्रोटेक्शन और 256-बिट एईएस हार्डवेयर एन्क्रिप्शन के साथ इसमें आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह 5TB स्टोरेज वाला एसएसडी 3 साल की वारंटी के साथ आ रहा है. इसमें आप सुपर फास्ट स्पीड में डाटा ट्रांसफर कर सकते है. Western Digital WD 5TB My Passport Portable Hard Disk Drive Price: 11,949 Rs

2. Seagate Expansion 5TB External HDD - USB 3.0

यह पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव 5TB की डिजिटल स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही है. USB 3.0 विंडोज और मैक के लिए 3 साल की डेटा रिकवरी सेवाओं के साथ आता है. यह Best External Hard Drives 3 साल की रेसक्यू डाटा रिकवरी सर्विसेज और फास्ट डाटा ट्रांसफर फीचर के आ रहा है.

Seagate Expansion 5TB External HDD - USB 3.0

यहां देखें

स्लिम और सिंपल डिजाइन वाले इस हार्ड ड्राइव में आप फोटो, मूवी और म्यूजिक के साथ जरूरी डाटा सेव कर सकते हैं. इसमें आप आराम से ड्रैग-एंड-ड्रॉप करके फ़ाइल सेव कर सकते है. Seagate Expansion 5TB External HDD - USB 3.0 Price: 12,249 Rs

3. Western Digital WD 5TB Elements Portable Hard Disk Drive

वेस्टर्न डिजिटल पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव में आपको 5TB की डिजिटल स्टोरेज क्षमता मिल जाती है. इस 5TB External Hard Disk Drive में यूएसबी 3.0 पोर्ट और यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी दी गई है, जो सुपर फास्ट स्पीड में डाटा ट्रांसफर करता है.

Western Digital WD 5TB Elements Portable Hard Disk Drive

यहां देखें

आपके डाटा को सुरक्षित करने के लिए यह हार्ड डिस्क पासवर्ड प्रोटेक्शन और 256-बिट एईएस हार्डवेयर एन्क्रिप्शन के साथ आ रहा है. यह ईजी टू कैरी है. इसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन और 256 बिट एईएस हार्डवेयर एनक्रिप्शन की सुविधा दी गई है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है. Western Digital WD 5TB Elements Portable Hard Disk Drive Price: 11,799 Rs

यह भी पढ़ें: स्टीरियो साउंड सपोर्ट वाले ये Best Waterproof Earbuds कई फीचर से हैं लैस, भीगने पर करते रहेंगे काम

4. WD Western Digital 5TB My Passport Ultra Portable Hard Disk 

यह एक पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव है जो 256 बिट एईएस हार्डवेयर एनक्रिप्शन के साथ आती है. इस Best 5Tb Hard Disks में आपको पासवर्ड प्रोटेक्शन भी मिल रहा है जिससे आपका डाटा आपके अलावा और कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा.

WD Western Digital 5TB My Passport Ultra Portable Hard Disk 

यहां देखें

यह विंडोज और मैक के साथ कंपेटिबल है. पासपोर्ट साइज की यह अल्ट्रा पोर्टेबल हार्ड डिस्क मेटल ड्राइव USB-C और USB 3.1 ऑटोमैटिक बैकअप के साथ आ रही है. कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. WD Western Digital 5TB My Passport Ultra Portable Hard Disk Price: 13,299 Rs

5. Seagate Ultra Touch HDD 5TB External Hard Drive

यह 5TB डिजिटल स्टोरेज क्षमता वाली एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव विंडोज, मैक और क्रोमबुक साथ कंपेटिबल है. यह हार्ड ड्राइव 3 साल की रेसक्यू डाटा रिकवरी सर्विसेज और फास्ट डाटा ट्रांसफर फीचर के साथ आ रहा है. इस Best External Hard Drives में 2.5 इंच फॉर्म फैक्टर के साथ यूएसबी 3.0 हार्डवेयर इंटरफेस मिलेगा.

Seagate Ultra Touch HDD 5TB External Hard Drive

यहां देखें

स्लिम और सिंपल डिजाइन वाले इस हार्ड ड्राइव में आप फोटो, मूवी और म्यूजिक के साथ जरूरी डाटा सेव कर सकते हैं. इस हार्ड डिस्क में प्रोटेक्शन की एक्स्ट्रा लेयर दी गई है जिसमें 3 साल की रेस्क्यू सर्विस है.  Seagate Ultra Touch HDD 5TB External Hard Drive Price: 14,799 Rs

Best 5Tb Hard Disks में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

5TB External Hard Disk 5TB Hard Disk External 5tb HDD Best External Hard Drive 5TB Hard Disk Best External Hard Drive In India 5TB Hard Drive 5TB External HDD Best External Hard Drives 5TB External Hard Disk Drive Best 5Tb Hard Disks
      
Advertisment