/newsnation/media/media_files/2025/03/24/eWK4HtrAzYcTsmUdAnKn.png)
Amazon remove referral fees Photograph: (google)
Amazon India: ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले में कंपनी ने 300 रुपये से कम कीमत के लगभग 1.2 करोड़ प्रोडक्ट्स से रेफरल फीस हटाने की बात कही हैं. कंपनी के इस फैसले से अमेजन पर सामान बेचने वाले छोटे बिजनेसेस को फायदा होने वाला है. इससे बाद सेलर्स की जेब में अधिक पैसा जा पाएगा. जिसके बाद से सेलर अपने प्रोडक्ट्स की कीमत कम कर सकते हैं. इस कम कीमत का फयदा ग्राहकों को हो सकता है. कंपनी का यह फैसला 7 अप्रैल से लागू हो जाएगा.
क्या होता है रेफरल फीस?
आपको बता दें कि रेफरल फीस वह कमीशन होता है, जो सेलर हर बिक्री पर अमेजन को देता है. कंपनी इसको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 2 से लेकर 16 प्रतिशत तक लगाती है. अब यह फीस हटने से सेलर की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा. जिसके बाद सेलर अपने प्रोडक्ट्स की कीमत को और भी कम कर सकते है. हालांकि अभी कंपनी ने यह फैसला केवल 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर लिया है. अमेजन के इस फैसले का असर 135 कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर पड़ने वाला है. जिसमें कपड़े, जूते, ज्वेलरी, ग्रॉसरी, होम डेकोर, ब्यूटी, टॉयज और किचन प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
अमेजन ने की शिपिंग रेट में भी कटौती
रेफरल फीस हटाने के साथ ही कंपनी ने सेलर्स के लिए शिपिंग रेट भी कम कर दिए हैं. पहले जहां सेलर को 77 रुपये की शिपिंग रेट देनी पड़ती थी अब उसको इसके लिए महज 65 रुपये चुकाने होंगे. इसके साथ कंपनी ने 1kg से कम वजन के लिए 17 रुपये तक की हैंडलिंग फीस को भी कम कर दिया है. इन सब के लिए कंपनी का कहना है कि वह इससे अपने प्लेटफॉर्म के लिए सेलर्स को आकर्षित कर सकती हैं. जिसके बाद लोगों को और भी अधिक कंपीटिटिव प्राइस ऑफर कर पाएंगे. इसका फयदा ग्राहकों के साथ अन्य लोगों को भी होगा.