New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/06/egg-pakistan-24.jpg)
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media)पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि यहां जमीन में अंडे की फसल उगाई जाती है. ये बात सुनने में बेहद अजीब लग रही है, लेकिन वीडियों में सफेद रंग के कई अंडे दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वायरल वीडियो (Viral Video) में दावा किया जा रहा है कि अंडे पौधों पर उगाए जा सकते हैं. एक शख्स एक अंडा फोड़कर भी दिखाता है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लेकिन पड़ताल के बाद पता चला कि वास्तव में वीडियो की असली सच्चाई है क्या?
यह भी पढ़ें : Weekly Pay Policy: अब हर हफ्ते मिलेगी सैलरी, नहीं करना होगा महिने का इंतजार
आपको बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स पौधों से उगे अंडे को फोड़ता है तो उसमें बिल्कुल असली अंडे की तरह पीले रंग का पदार्थ निकलता है. वीडियो में आगे यह भी दावा किया गया है कि ये अंडे बहुत डिमांड में हैं और इनकी छह से 12 महीने पहले की एडवांस बुकिंग की गई है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि इस खेती को करने वाला मालामाल हो रहा है.
Breaking news
Pakistan has cracked the biggest mystery since mankind :))
What come first
Chicken or egg lol#pakistan #Pakistani #egg #chicken #Pakistanis #IndiaKaEvolution #ImranKhan #ARYNewsUrdu #BabarAzam #PTI #PTIGovernment pic.twitter.com/TGcoF8m1cK— One Off Domain (@myblogtech) December 14, 2021
वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि अड़ों की खेती करने में प्रति अंडे का खर्च सिर्फ 1 से 2 रुपया आता है.लेकिन इसको बाजार में 6 से 7 रुपये या इससे भी ज्यादा में बेचा जाता है. यानी इससे अच्छी कमाई हो रही है.अंडों की खेती का ये वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है. जो भी इसे देखता है वो हैरान हो जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. लेकिन आपको बता दें, वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau