/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/17/heeeeeee-87.jpg)
फैक्ट चेक( Photo Credit : फोटो)
भारत और चीन के बीच पिछले चार महीने से जारी तनाव बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो है. जिसमें राफेल विमान होने का दावा किया जा रहा है. ट्विटर पर दावा किया गया कि लद्दाख में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एयरक्राफ्ट एमआई-17 क्रैश हो गया है. नेपाल के एक यूजर इरमक ईड्या ने वायरल ट्वीट में दावा है कि लद्दाख में एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वायरल ट्वीट का हमने फैक्ट चेक किया. हमारे फैक्ट चेक में यह वायरल फोटो पुरानी है और यह पूरी तरह से फर्जी है.
यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, मुंबई के कई इलाकों में रेड
इस वायरल ट्वीट को हमने PIB Fact Check ट्विटर हैंडल पर जाकर इसकी पड़ताल की. पड़ताल में इसकी सच्चाई सामने आई. यह वायरल फोटो पूरी तरह से फेक है. लद्दाख में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना की तस्वीर 2018 में उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुआ था. हाल ही में Ladakh में कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
Claim:A viral tweet claims that an @IAF_MCC's MI-17 Helicopter has crashed in Ladakh.#PIBFactCheck:The claim is #Fake. The wreckage exhibited is of a helicopter crash that happened in 2018 near Kedarnath, Uttarakhand. No such incident has taken place recently anywhere in #Ladakhpic.twitter.com/ICXX8zO9ZO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 15, 2020
Source : News Nation Bureau