/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/11/fact-check-66.jpg)
फैक्ट चेक( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत और चीन की सेनाओं के बीच एलएसी पर तनाव बना हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मैकमोहन लाइन के पास के ग्रामीणों ने गांव खाली कर दिया है. गांव खाली कराने की इस खबर को लोग पढ़कर परेशान हो गए है. वह सोच रह है कि क्या यह चीन से युद्ध की तैयारी तो नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गांव खाली कराने की खबर का हमने फैक्ट चेक किया. तो चलिए आपको बताते है इस खबर की सच्चाई.
यह भी पढ़ें : देवेन्द्र फडणवीस का उद्धव पर हमला, बोले- कंगना नहीं कोरोना से लड़े महाराष्ट्र सरकार
सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा फर्जी है. पीआईबी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. पीआईबी ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मैकमोहन लाइन के पास किसी गांव को ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा हैं. PIB Fact Check में यह दावा सही नहीं है. भारत और चीन की सीमा के पास ग्रामीण अपने गांवों को खाली नहीं कर रहे हैं.
Claim: Amid rising tension between #India and #China in eastern #Ladakh, villagers near McMahon Line in Tawang, Arunachal Pradesh have vacated the village.
#PIBFactCheck: This claim is NOT true. Villagers are not vacating their villages near the border between India and China. pic.twitter.com/COvZTjVsuF— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 10, 2020
यह भी पढ़ें : कांटी सीट: 2015 में निर्दलीय उम्मीदवार ने ध्वस्त कर दिए थे सारे समीकरण
दरअसल, इस तरह की खबरों को वायरल करके अफवाह फैलाई जाती है. इस तरह की वायरल खबरों के पीछे दुश्मनों का हाथ हो सकता है. भारत और चीन की सेनाओं के बीच एलएसी पर तनाव है, लेकिन किसी ग्रामीण ने गांव नहीं छोड़ा है.
Source : News Nation Bureau