Fact Check: क्या WHO के डॉक्टर कोरोना के नाम पर गुमराह कर रहे है, जानें सच

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि जिसमें दावा किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO के डॉक्टरों ने कोरोना कहा है कि कोविड 19 से अब डरने की जरूरत नहीं है.

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि जिसमें दावा किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO के डॉक्टरों ने कोरोना कहा है कि कोविड 19 से अब डरने की जरूरत नहीं है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Fact Check

फैक्ट चेक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना सकंट अभी देश में कम नहीं हुआ है. हर दिन हजारों में कोरोना संक्रमण के केस सामने आते है. कोविड 19 से लोग पर परेशान है. लोगों के मन में हमेशा डर रहता है. वह बाहर निकलते है तो बहुत सावधानी के साथ. मुंह पर मास्क लागाए रखते है, जेब में सेनेटाइजर की छोटी बोतल रखते है. हाथ को ग्लब्स से ढके रहते है. किसी भी बाहरी समान को छूने से पहले हाथ को धोते है और सेनेटाइज कर रहे है. वहीं, सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तरीकों के पोस्ट भी लोगों ने शेयर किए है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'केरल के हादिया केस से भी खतरनाक है मेवात का मामला'

इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि जिसमें दावा किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO के डॉक्टरों ने कोरोना कहा है कि कोविड 19 से अब डरने की जरूरत नहीं है. ना ही अब मास्क पहनने की आवश्यकता है. साथ ही ना सामाजिक दूरी बनाने की. वहीं, इस मैसेज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई की आखिर क्या सच में WHO ने इस तरह का कोई मैसेज दिया है. क्या सच में अब कोविड 19 से डरने की जरूरत नहीं.

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव में मोदी ने की वोटिंग रिकॉर्ड बनाने की अपील

वायरल हो रहे इस मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक ने पूरी पड़ताल की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने दावा कि कोविड 19 एक दूसरे को छूने से होता है. यह छूत की बीमारी है, मास्क पहनने जैसी सावधानियां, सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वायरल मैसेज की पूरी पड़ताल पोस्ट की है. पीआईबी ने लिखा- वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि WHO के डॉक्टर COVID-19 में सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के खिलाफ सलाह दे रहे हैं. PIB Fact Check: दावा FAKE हैं. COVID-19 एक छूत की बीमारी है, मास्क पहनने जैसी सावधानियां, सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Fact Check fact check news Corona Infection कोरोना संक्रमण pib fact check latest news in Fact Check Message viral सेनेटाइजर कोरोना सकंट
      
Advertisment