logo-image

Fact Check: क्या सीएम योगी को पीएम मोदी के नाम से लिखा गया पत्र सही है? जानें सच

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है

Updated on: 11 Aug 2020, 04:08 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है. इस पत्र में योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर के लिए बधाई दी जा रही है और इसे हिंदू राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है. इसी के साथ सीएम योगी को 2022 के चुनावों के लिए शुभकामनाएं भी दी गई है.

इस पत्र के साथ लिखा गया है कि, ' मोदी सरकार की चाल और चरित्र ये है. पत्र को जितना हो सके फैलाएं, भारत में ही नही, विदेश में भी भेजें.' सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये पत्र पीएम मोदी की तरफ से लिखा गया. लेकिन क्या है इसकी सच्चाई, आइए जानते हैं-

यह भी पढ़ें: Fact check: क्या कोर्ट ने हेलमेट चेकिंग पर रोक लगा दी है? जानें सच

क्या है इस दावे की सच्चाई?

यह भी पढ़ें: क्या सच में भूमिपूजन के दिन UK के PM ने अपने घर पर 'राम अभिषेक' किया?

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पत्र गलत है. पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह का कोई भी पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को नहीं लिखा. ऐसे में ये साफ है कि पीएम मोदी के नाम से वायरल हो रहा ये पत्र गलत हैं और लोगों में भ्रम फैलाने के लिए वायरल किया जा रहा है.