New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/07/gehlot-cm-26.jpg)
सीएम अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सीएम अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंभी अशोक गहलोत का वीडियो वायरल हो रहा है. उनके आस पास लोगों की भीड़ नजर आ रही है. देखने पर ये वीडियो किसी जनसभा की दिखाई पड़ती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान के झंडे फहराए गए. दरअसल इस वीडियो में लोग भारत के झंडे और कुछ ऐसे झंडे फहराते नजर आ रहे हैं जिसमें चांद और तारा बना हुआ है. एक यूजर ने फेसबुक पर इस वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'और कितना सबूत दूं गद्दारी के जिस की रैली में पाकिस्तानी झंडा लहरा जाते हो उनसे देश भक्ति की उम्मीद क्या कर सकते हैं'.
यह भी पढ़े: क्या राफेल आने पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी भारत को बधाई? जानें सच
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से की फ्रेम्स का रिवर्स सर्च इमेज किया तो हमें साल 2018 में सीएम अशोक गहलोत के ट्वीटर अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें यही वीडियो शेयर की गई थी. यानी साल 21 नवंबर साल 2018 को सीएम गहलोत ने खुद ये वीडियो शेयर किया था और इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'आज यहां #Jodhpur में #EidMiladUnNabi के अवसर पर आयोजित जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया'. सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट से एक बात साफ है कि ये वीडियो हाल फिलहाल का नहीं, बल्कि दो साल पहले यानी साल 2018 का है.
यह भी पढ़ें: भूमिपूजन का दावा करने वाली राजीव गांधी की तस्वीर का सच क्या है?
आज यहां #Jodhpur में #EidMiladUnNabi के अवसर पर आयोजित जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/16Pfpf0JGh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 21, 2018
वहीं अगर हम इस वीडियो में दिखाई दे रहे झंडे को गौर से देखें तो देख सकते हैं कि इसमें एक हरे रंग के कपड़े पर चांद और तारा बना हुआ है जबकि पाकिस्तान के झंडे पर चांद और तारे के साथ बाईं तरफ एक सफेद पट्टी भी होती है, लेकिन वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे झंडे में कोई भी सफेद पट्टी नहीं है. ऐसे में ये भी साफ हो दाता है कि वीडियो में दिखाई दे रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं है. दरअसल ये झंडे मुसलमानों के धार्मिक झंडे हैं. इस पूरी पड़ताल से ये साफ है कि सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत के वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है.