Fact Check: क्या लोगों को 2 हजार रुपए दे रही है केंद्र सरकार, जानें वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकार सभी लोगों को 2 हजार रुपए दे रही है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Rules Changes from January 2021

क्या लोगों को 2 हजार रुपए दे रही है केंद्र सरकार( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकार सभी लोगों को 2 हजार रुपए दे रही है. ये मैसेज वाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया जा रहा है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिसपर क्लिक करके लोगों को 2 हजार रुपए की राशि लेने की बात की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक Fact Check: क्या फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली है सरकार

वायरल हो रहे मैसेज में बताया जा रहा है कि सरकार ने लोगों को 2 हजार रुपए देने शुरू कर दिए हैं. और इन दो हजार को लेने के लिए लोगों को दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा. इसी के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि आप केवल एक बार ही इस राशि को ले सकते हैं और ये ऑफर लिमिटेड है.

यह भी पढ़ें: Leh अस्पताल में जवानों से मिलने गए पीएम को लेकर किए जा रहे दावे का सच

क्या है इस दावे की सच्चाई?

वाट्सऐप ग्रुप पर फॉरवर्ड किया जा रहा ये मैसेज पूरी तरह गलत है और लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए वायरल किया जा रहा है. पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस तरह की लिंक देकर लोगों के साथ फ्रॉड किया जाता है. इसलिए ऐसी लिंक से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में ये साफ है कि न तो सरकार ने ऐसा कोई फैसला लिया है और न ही सरकार लोगों को 2 हजार रुपए दे रही है.

Fact Check central government fake news fact check news
      
Advertisment