logo-image

Fact Check: क्या रेलवे ने कर्मचारियों की सैलरी काटने का फैसला किया है?

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि रेलवे इस साल अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं देगा.

Updated on: 23 Aug 2020, 04:09 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि रेलवे इस साल अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं देगा. इस खबर के मुताबिक रेलवे ने फैसला लिया है कि साल 2020-21 की सैलरी रेलवे कर्मचारियों को नहीं देगा. दावा किया जा रहा है कि आर्थिक नुकसान की वजह से रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है. ये खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं, क्या है इस खबर की सच्चाई-

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या देशभर में सरकारी स्कूलों का निजीकरण किया जा रहा है?

क्या है सच?

इस खबर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये खबर फर्जी है. इससे जुड़ी कोई भी खबर किसी भी वेबसाइट पर नहीं छापी गई है. वही पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है कि रेलवे ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है और महज भ्रम फैलाने के लिए वायरल की जा रही है.

यह भी पढ़ें:  क्या रेलवे 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयार कर रहा है?

बता दें, इससे पहले एक और खबर वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गयाी था कि रेलवे अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रहा है. हालांकि ये दावा भी गलत साबित हुआ था.