/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/02/india-railway-87.jpg)
क्या रेलवे 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयार कर रहा है? ( Photo Credit : फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि भारतीय रेलवे ने पदों में कटौती का फैसला किया है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी कम करने वाला है और इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इस खबर में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं.
क्या है इस खबर की सच्चाई?
दावा : कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल ने पदों में कटौती करने का निर्णय लिया है।#PibFactCheck : रेलवे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है बल्कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण @RailMinIndia द्वारा इन्हें रिपोज़िशन किया जा रहा है। (1/2) pic.twitter.com/K2PpRYRhdE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 19, 2020
पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. पीआईबी ने पुष्टी की है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण रेलवे इन पदों को रिपोजिशन कर रहा है न की इन पदों में कटौती की जा रही है. इसके अलावा रेलवे मौजूद 1 लाख रिक्तियों के लिए भी काम कर रही है.
ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
Source :