/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/17/cjiranjangogoi-87.jpg)
Fact Check: क्या पूर्व CJI रंजन गोगोई कोरोना संक्रमित हो गए हैं?( Photo Credit : फाइल फोटो)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का काम पूरा हो गया है. कल यानी बुधवार को पीएम मोदी राम मंदिर की नींव रखी. लेकिन इससे एक दिन पहले खबर फैल गई कि अयोध्या के जमीन विवाद का फैसला सुनाने वाले पूर्व चीज जस्टिस रंजन गोगोई कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरलल हो गई. कई मीडिया वेबसाइट में भी इस खबर को चला दिया. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने भी इस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आदित्य ठाकरे के साथ तस्वीर में दिख रही लड़की रिया चक्रवर्ती है?
क्या है इस खबर की सच्चाई?
हालांकि खबर की पड़ताल के दौरान पता चला कि यह खबर झूठी है. रंजन गोगोई कोरोना संक्रमित नहीं है. कानूनी मैग्जीन ‘बार एंड बेंच’ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा हुए कहा कि, जैसे ही ये झूठी खबर फैली कि रंजन गोगोई कोरोना संक्रमित हैं, तो खुद रंजन गोगोई ने हमें बताया कि ये खबर गलत हैं.
After reports surfaced that former Chief Justice of India and Rajya Sabha MP, Ranjan Gogoi tested positive for #COVID19, Justice Gogoi confirms to @barandbench that the "news is incorrect." pic.twitter.com/5GDzGyKSaP
— Bar & Bench (@barandbench) August 4, 2020
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पीएम मोदी का है ये आलीशान एयरक्राफ्ट, जानें सच
वहीं जिन वेबसाइट्स में ये खबर छपी, उनमें से कई ने ये खबर डिलीट भी कर दी है. ऐसे में साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये खबर बिल्कुल गलत थी.