कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. हालात बेकाबू होते जा रहे है. रोज कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. दिल्ली में तो 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं, ऐसे चिंताजनक माहौल का फायदा उठाकर फ्रॉड करने वाले और लोगों को गुमराह करने वाले सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहे है. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकारी विभागों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना से जुड़े संदेश पोस्ट करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें :Renault Kiger की खरीदारी पर मिल रही है 5 साल की वारंटी, जानें पूरा ऑफर
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस संदेश के सत्यता की पड़ताल पीआईबी ने फैक्ट चेक किया. पीआईबी ने अपने में बताया है कि एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकारी विभागों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना से जुड़े संदेश पोस्ट करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में पता चला है कि सरकार की ओर से कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है और न ही सरकार ऐसा करने जा रही है. तो इस तरह से पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में यह वायरल हो रहा संदेश में दावा पूरी तरह से फर्जी पाया गया है.
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकारी विभागों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना से जुड़े संदेश पोस्ट करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। #PIBFactCheck: इस मैसेज में किया गया दावा #फ़र्ज़ी है। pic.twitter.com/lJCUOkNEXn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 15, 2021
यह भी पढ़ें :बिहार : कोरोना के दूसरी लहर के बीच उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गये हैं. यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले 1,50,61,919 तक पहुंच गये हैं. भारत में रविवार को 2,61,500 मामले, शनिवार को 2,34,692 मामले गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए गये.
यह भी पढ़ें :दिल्ली: लॉकडाउन का ऐलान होते ही ठेकों पर बेकाबू भीड़, शराब की खरीद रहे पेटियां
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,619 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ देश में अब तक 1,78,769 लोगों की जान चली गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19,29,329 हो गई है. इस दौरान कुल 1,44,178 मरीज रिकवर हुए हैं, 86 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या 1,29,53,821 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,56,133 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 26,78,94,549 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 12,30,007 लोगों को भी टीका लगाया गया है, वहीं, कुल टीकाकरण संख्या 12,38,52,566 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना पर कोई संदेश भेजा तो होगी कार्रवाई!
- एक WhatsApp मैसेज में किया जा रहा दावा
- केवल सरकार ही कोरोना पर भेज सकती संदेश