Zubeen Garg की मौत पर परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, की ये खास अपील

Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है साथ विशेष न्यायालय के गठन की मांग भी रखी है.

Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है साथ विशेष न्यायालय के गठन की मांग भी रखी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Zubeen Garg Family writes to Prime Minister Narendra Modi demanding the formation of a special court

Zubeen Garg

Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है साथ विशेष न्यायालय के गठन की मांग भी रखी है. परिवार का कहना है कि जुबीन उनके अपने तो थे ही लेकिन असम और पुरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए वो एक पहचान, एक आवाज और एक इमोशन थे. 19 सितंबर 2025 को सिंगापूर में उनकी अचानक हुई मौत ने परिवार और लाखों चाहने वालों को गहरे सदमे में दाल दिया. कोई भी इस बात को आज तक ठीक से समझ नहीं पाया है कि आखिर उस दिन उनके साथ सच में क्या हुआ.

Advertisment

बहुत ज्यादा नशे में थे जुबीन 

शुरुआत में सिंगापुर में मामले की जांच हुई और पोस्टमार्टम के साथ सभी कानूनी प्रक्रिया वहीं पूरी की गई. इसके बाद असम में FIR दर्ज हुई और राज्य सरकार ने SIT का गठन किया. SIT ने सिंगापुर जाकर भी जांच की और करीब तीन महीने बाद असम पुलिस ने हत्या से जुड़े गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल की. वहीं सिंगापुर पुलिस ने अदालत में अलग बयान दिया. उनके अनुसार, जुबीन उस दिन बहुत ज्यादा नशे में थे, उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से मना किया था और तैरते वक्त अचानक बेहोश हो गए. पुलिस का कहना है कि किसी साजिश या हत्या के सबूत नहीं मिले.

प्रधानमंत्री से की मांग 

इन अलग-अलग दावों के बाद परिवार और फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं. इसी वजह से परिवार ने प्रधानमंत्री से विशेष अदालत बनाने, असम में तेज सुनवाई कराने, मजबूत वकीलों की नियुक्ति और सिंगापुर के साथ सक्रिय कानूनी सहयोग की मांग की है. परिवार का कहना है कि वो दुखी हैं लेकिन उन्हें सिर्फ सच और इंसाफ चाहिए.

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत मामले में आया नया मोड़, सिंगापुर की पुलिस ने खोला सिंगर के निधन का राज

PM modi prime minister modi zubeen garg
Advertisment