Zubeen Garg की मौत मामले में आया नया मोड़, सिंगापुर की पुलिस ने खोला सिंगर के निधन का राज

Zubeen Garg Death Reason: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में सिंगापुर की पुलिस ने कोर्ट में बताया कि वो बहुत ज्यादा नशे में थे और सिंगर ने लाइफ जैकेट लेने से मान कर दिया था. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं आगे पुलिस ने इस मामले पर और क्या-क्या कहा.

Zubeen Garg Death Reason: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में सिंगापुर की पुलिस ने कोर्ट में बताया कि वो बहुत ज्यादा नशे में थे और सिंगर ने लाइफ जैकेट लेने से मान कर दिया था. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं आगे पुलिस ने इस मामले पर और क्या-क्या कहा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Zubeen Garg Death Reason singapore police gave big statement singer was drunk

Zubeen Garg Photograph: (Instagram)

Zubeen Garg Death Reason: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. सिंगापुर की पुलिस ने अदालत में जो बातें रखीं, उसने इस पूरे मामले को एक अलग नजरिए से देखने पर मजबूर कर दिया है. पुलिस के अनुसार, जुबीन गर्ग उस दिन काफी ज्यादा नशे में थे और उन्होंने खुद लाइफ जैकेट पहनने से मना कर दिया था. सिंगापुर की अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्य जांच अधिकारी ने बताया कि असमिया गायक जुबिन गर्ग ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया और फिर दूसरी लाइफ जैकेट पहनने से भी इनकार कर दिया.

Advertisment

'बहुत ज्यादा नशे में'

रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर "बहुत ज्यादा नशे में" थे और कई गवाहों ने सिंगर को नौका की ओर वापस जाते हुए और बिना लाइफ जैकेट के तैरने की कोशिश कर रहे थे ये देखा, तभी अचानक बेहोश हो गए. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया और फैंस के बीच कई तरह की बातें हो रही हैं. जहां कुछ लोग इसे एक दुखद हादसा मान रहे हैं, वहीं कई सवाल अब भी उठ रहे हैं. 

सिंगापुर पुलिस ने गर्ग को लेकर कही ये बात 

पुलिस ने साफ कहा है कि उनकी शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या हत्या के सबूत नहीं मिले हैं. गवाहों के बयान के मुताबिक, ज़ुबीन को तैरते हुए देखा गया था, लेकिन वो खुद को संभाल नहीं पाए. उन्हें तुरंत नाव पर लाया गया और सीपीआर भी दिया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अदालत को गर्ग की  बीमारी के बारे में भी बताया लेकिन सिंगापुर पुलिस ने इस मौत के मामले में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत मामले में SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, चार लोगों पर लगा हत्या का आरोप

zubeen garg
Advertisment