Zubeen Garg की मौत मामले में SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, चार लोगों पर लगा हत्या का आरोप

Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने गुवाहाटी की अदालत में चार्जशीट पेश की. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने गुवाहाटी की अदालत में चार्जशीट पेश की. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zubeen Garg Death Case

Zubeen Garg Death Case

Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्जशीट 3500 से अधिक पन्नों की है और इसे चार बड़े बक्सों में सुबूतों के साथ कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisment

कजिन भाई पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप

एसआईटी की चार्जशीट में जुबीन गर्ग के कजन भाई संदीपान गर्ग पर गैर-इरादतन हत्या (Culpable Homicide Not Amounting to Murder) का आरोप लगाया गया है. संदीपान, जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहीं स्पेशल DGP एमपी गुप्ता, जिनकी लीडरशिप में मुख्यमंत्री ने SIT को ये केस सौंपा था उन्होंने बताया कि SIT ने इस मामले में 300 गवाहों से पूछताछ की है.

कैसे हुई थी जुबीन गर्ग की मौत?

अधिकारियों के अनुसार, नौ सदस्यीय SIT का दल छह वाहनों के काफिले के साथ अदालत पहुंचा. 19 सितंबर को जुबीन गर्ग का सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था. वह ‘पूर्वोत्तर भारत महोत्सव’ (NEIF) के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचे थे. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए असम सरकार ने विशेष डीजीपी एम.पी. गुप्ता के नेतृत्व में SIT गठित की थी.

गुप्ता के अनुसार, इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानू महंता भी शामिल हैं. इसके अलावा SIT ने 300 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.

'यह साफ तौर पर मर्डर'

हाल ही में संपन्न विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया था कि जुबीन गर्ग की मौत 'साफ तौर पर हत्या' है. हालांकि, दूसरी ओर स्वतंत्र जांच कर रही सिंगापुर पुलिस (Singapore Police Force) ने बयान जारी कर कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं, और पूरी जांच में अभी लगभग तीन महीने और लगेंगे.

ये भी पढ़ें: पलाश और स्मृति की शादी टूटने पर अशनीर ग्रोवर ने कसा तंज, खान परिवार को लेकर कह डाली ये बात

zubeen garg Zubeen Garg Death Zubeen Garg Death Case
Advertisment