/newsnation/media/media_files/2025/12/12/ashneer-grover-on-smriti-palash-marriage-2025-12-12-19-20-07.jpg)
Ashneer Grover on smriti-Palash Marriage
Ashneer Grover on smriti-Palash Marriage: पिछले साल अंबानी परिवार की शाही शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी तरह नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की भव्य शादी भी चर्चा में रही, जहां रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे सितारों ने परफॉर्म किया. 2025 में सेलिब्रिटी वेडिंग्स का शोर तो रहा, लेकिन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी फेरों से एक दिन पहले टूटने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया.
इन्हीं चर्चाओं पर अब 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने एक्टर्स राजेश यादव और संयम शर्मा के साथ मिलकर एक नया कॉमेडी स्पूफ वीडियो बनाया है. इसमें बड़ी शादियों, बेहूदे खर्च, सेलेब परफॉर्मेंस, खान परिवार के कद-काठी वाले चुटकुलों से लेकर पलाश-स्मृति की शादी तक पर मज़ाकिया तंज कसा गया है.
'2000 करोड़ का बजट रख दो'
वीडियो में संयम शर्मा एक दूल्हे के पिता के किरदार में नजर आते हैं. वो कहते हैं, 'मेरी दूसरी बेटी तीसरी बार शादी कर रही है. ऐसी शादी चाहिए कि हम हर जगह मशहूर हो जाएं.' जब राजेश बजट पूछते हैं, तो संयम तुरंत कहते हैं, '1000 करोड़ रुपये.' अशनीर बीच में टोकते हैं, 'क्या आज हमारी कोई और मीटिंग नहीं है?'
यह सुनकर संयम राशि दोगुनी करते हुए बोल पड़ते हैं, 'ठीक है, इसे 2000 करोड़ कर दीजिए.' अशनीर मज़ाकिया अंदाज में हामी भरते हैं, 'आप किसी के रेफरेंस से आए हैं, कर देंगे काम.'
उदयपुर वेडिंग और OYO का जिक्र
इसके बाद शादी की जगह पर बातचीत होती है. अशनीर और राजेश उदयपुर का सुझाव देते हैं. राजेश मजाक में पूछते हैं, ओयो?' संयम तुरंत पलटकर कहते हैं, 'क्या रितेश खुद चाभियां देने आएंगे?' अशनीर हंसते हुए जवाब देते हैं,जरूर.'
खान परिवार की हाइट पर तंज
संयम आगे कहते हैं, 'मेरी बेटी को गिरे हुए लोग पसंद हैं.' इस पर अशनीर बोलते हैं, 'उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट दिखाओ.' राजेश जोड़ते हैं,
'इनमें से किसी भी गिरे हुए को चुन सकते हैं.' इसके बाद खान परिवार की हाइट पर मकाज किया जाता है. संयम कहते हैं, 'दूल्हे की लंबाई कम है, इसलिए सुपरस्टार चाहिए.' राजेश जवाब देते हैं, 'हमारे पास खान परिवार की लिस्ट भी है… बॉडी शेमिंग नहीं करेंगे, लेकिन समझ तो गए ही होंगे.' वह यह भी बताते हैं कि करण जौहर शादी की सारी रस्में निभाएंगे.
पलाश-स्मृति की शादी पर भी कटाक्ष
जब संयम कोरियोग्राफर मांगते हैं तो दोनों तुरंत मना कर देते हैं. राजेश कहते हैं, 'हम कोरियोग्राफर नहीं देते, वो शादियां तुड़वा देते हैं. नुकसान बहुत होता है.' संयम बल्लेबाज़ी का इशारा करते हैं, जो सीधे-सीधे स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की टूटती शादी पर तंज था.'
वीडियो पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
ये स्पूफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग इसे बेहद मजेदार बता रहे हैं, जबकि कुछ ने व्यक्तिगत मुद्दों पर मजाक करने के लिए आलोचना भी की है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने शेयर किया अक्षय खन्ना का मीम, Dhurandhar एक्टर को लेकर कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us