/newsnation/media/media_files/2025/12/12/akshay-kumar-on-akshaye-khanna-1-2025-12-12-18-06-25.jpg)
Akshay Kumar on Akshaye Khanna
Akshay Kumar on Akshaye Khanna: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की धुआंधार कमाई जारी है. हर दिन नए रिकॉर्ड बनाती इस फिल्म में जहां हमजा के किरदार में रणवीर सिंह ने कमाल किया है, तो वहीं कुछ ही सीन्स में अक्षय खन्ना ने अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. रहमान डकैत के रूप में उनका अभिनय सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. कई दर्शकों ने उन्हें उनके पिता विनोद खन्ना की याद दिलाने वाला बताया, तो कुछ ने जमाल कुडू में बॉबी देओल से बेहतर डांस मूव्स देने की तारीफ की. इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय कुमार का भी धन्यवाद कर रहे हैं. इसकी वजह है उनका और अक्षय खन्ना का पुराना कनेक्शन. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
अक्षय कुमार ने शेयर किया अक्षय खन्ना का मीम
10 दिसंबर को धुरंधर देखने के बाद अक्षय कुमार ने एक्स पर फिल्म की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद एक फैन ने ‘तीस मार खान’ के एक सीन की तस्वीर शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार निर्देशक की भूमिका में दिखाई देते हैं, और उनके हीरो होते हैं अक्षय खन्ना. तस्वीर के साथ फैन ने कैप्शन लिखा, 'थैंक यू डायरेक्टर साहब, देश को इतना शानदार एक्टर देने के लिए.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/12/akshay-kumar-on-akshaye-khanna-2025-12-12-17-58-24.jpg)
अक्षय कुमार का मजेदार जवाब
इस मीम पर अक्षय कुमार भी खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'कभी घमंड नहीं किया भाई... कभी घमंड नहीं किया.' इसके साथ उन्होंने एक शरारती इमोजी भी पोस्ट किया. अक्षय के इस जवाब पर फैंस ने भी मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार का करियर अब अक्षय खन्ना खा जाएगा… अचानक ही उनकी एंट्री हो गई.' दूसरे यूजर ने उनसे ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म करने की इच्छा जताते हुए लिखा, 'सर, मैंने आपकी 60 से ज्यादा फिल्में थिएटर में देखी हैं. क्या मैं आपसे एक ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म की उम्मीद कर सकता हूं? खिलाड़ी कब लौटेगा?' वहीं एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि दोनों अक्षय को फिर से प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म में साथ आना चाहिए.'
फैन्स ने की ‘तीस मार खान 2’ की मांग
वहीं एक फैन ने फराह खान को टैग करते हुए लिखा, 'फराह मैम, यही सही वक्त है ‘तीस मार खान 2’ अनाउंस कर दो.'
ये भी पढ़ें: पवन सिंह के नए गाने ‘राजा रंगबाज’ ने उड़ाया गर्दा, कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us