/newsnation/media/media_files/2025/12/12/pawan-singh-raja-rangbaaz-song-release-2025-12-12-16-33-41.jpg)
Pawan Singh Raja Rangbaaz Song Release
Pawan Singh Raja Rangbaaz Song Release: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के बीच धमाकेदार अंदाज में लौट आए हैं. जी हां, उनके गानों का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पवन सिंह का नया सॉन्ग ‘राजा रंगबाज’ रिलीज हो गया है. इतना ही नहीं, उनका गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है.
रिलीज होते ही मचा दिया धमाल
गाना 12 दिसंबर 2025 को रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि पवन सिंह की लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही. जी हां, फैंस पवन सिंह के इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं. वहीं बता दें, 'राजा रंगबाज’ एक हल्का-फुल्का रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें पवन सिंह एक पिस्टल के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ एक्ट्रेस खुशी तिवारी भी गन पकड़े हुए दिखाई देती हैं. दोनों बंदूक की नोक पर रोमांस करते नजर आते हैं, जो गाने को दिलचस्प बना रहा है.
3 मिनट 39 सेकंड का ये गाना अब खूब सुना जा रहा है. इसके बोल बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं जबकी इसका संगीत शुभम राज ने दिया है. पवन सिंह ने खुशी कक्कर के साथ इस गीत को गाया है. गाने की खासियत यह भी है कि इसमें पवन सिंह और खुशी तिवारी कई अलग-अलग लुक्स में नजर आते हैं, जो वीडियो को और आकर्षक बनाता है.
फैंस का शानदार रिएक्शन
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैंस के रिएक्शन लगातार आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज रिकॉर्ड बना दो शेरों, वायरल है ये गाना भी. 'दूसरे ने कमेंट किया, 'आज सबको टीआरपी किंग की पावर का पता चलेगा.' वहीं एक और फैन ने कहा, 'सरस्वती पुत्र पवन सिंह-मंदिर बिना पुजारी और भोजपुरी इंडस्ट्री बिना पवन सिंह के अधूरी.'
ये भी पढ़ें: प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- 'हेमा जी को देखकर तकलीफ होती है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us