/newsnation/media/media_files/2025/10/03/zubeen-garg-death-case-big-update-singer-manager-and-festival-organiser-actress-also-arrested-2025-10-03-11-26-35.jpg)
Zubeen Garg Death Case
Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है. असम पुलिस ने इस मामले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों को 2 अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार कर गुवाहाटी लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
अब तक चार गिरफ्तार
इस केस में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता के अलावा, जुबीन के ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी और एक्ट्रेस अमृतप्रभा महांता को भी लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है. CID के स्पेशल डीजीपी और SIT प्रमुख एमपी गुप्ता ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं, और जांच जारी है. जुबीन का एक मोबाइल फोन उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के पास से बरामद हुआ है, जिसे अब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. चारों आरोपियों के मोबाइल और अन्य निजी सामान भी जब्त कर लिए गए हैं.
ज़ुबीन गर्ग के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
वहीं ये खबर भी सामने आई है कि सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने असम के दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की एक कॉपी भारतीय उच्चायोग को भेजी है. पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की एक कॉपी और उनकी मौत के बारे में शुरुआती जांच की जानकारी भारतीय अधिकारियों को उनके अनुरोध पर दी गई है.
गरिमा सैकिया ने जताया था संदेह
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने इस मामले में शुरुआत से ही संदेह जताया था. उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि उन्हें अपने पति की मौत में सिद्धार्थ शर्मा की भूमिका पर शक है. गरिमा ने ये भी कहा कि जुबीन उस दिन अस्वस्थ थे और दवाइयों का सेवन कर रहे थे, ऐसे में उन्हें पार्टी के लिए जबरन ले जाया गया होगा.
गरिमा ने ये भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने हादसे की तस्वीरें या वीडियो मांगे, तो उन्हें मना कर दिया गया. उन्होंने घटना की गहराई से जांच की मांग करते हुए कहा, 'मुझे कानून पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा और ये भी सामने आएगा कि उस दिन सिंगापुर में याट पार्टी के दौरान क्या हुआ था.'
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt बेटी राहा को 18 साल की होने पर देंगी ये खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने अभी से शुरू कर दी तैयारी