Alia Bhatt बेटी राहा को 18 साल की होने पर देंगी ये खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने अभी से शुरू कर दी तैयारी

Alia Bhatt On Daughter Raha: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक चैट शो के दौरान खुलासा किया कि वो अपनी बेटी राहा के 18 साल की होने पर खास गिफ्ट देंगी.

Alia Bhatt On Daughter Raha: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक चैट शो के दौरान खुलासा किया कि वो अपनी बेटी राहा के 18 साल की होने पर खास गिफ्ट देंगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Alia Bhatt will give this special gift to her daughter raha when she turns 18 actress started prepar

Alia Bhatt On Daughter Raha

Alia Bhatt On Daughter Raha: बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. आलिया ने एक्टर रणबीर कपूर से शादी की है और दोनों की एक प्यारी सी बेटी है, राहा कपूर जिसका जन्म नवंबर 2022 में हुआ था. वहीं हाल ही में आलिया भट्ट अमेजन प्राइम वीडियो के टॉक शो Too Much with Kajol and Twinkle में पहुंचीं, जहां उन्होंने बेटी राहा के लिए अपनाई गई एक दिल छू लेने वाली पेरेंटिंग रस्म का खुलासा किया. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

राहा को हर महीने भेजती हैं ईमेल

शो के दौरान काजोल ने आलिया से पूछा, 'क्या तुम अपनी बेटी को रोजाना ईमेल भेजती हो? क्या इसका आइडिया तुम्हें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से मिला?' इस पर मुस्कुराते हुए आलिया ने सफाई दी, 'नहीं, रोजाना नहीं. किसी दोस्त, शायद आरती ने मुझे ये आइडिया दिया था कि किसी ने अपने बच्चे के लिए ऐसा किया था. मैं राहा को हर महीने एक ईमेल भेजती हूं, जिसमें तस्वीरें और छोटे-छोटे वन लाइनर्स होते हैं, जैसे - ‘तुम्हें ये बहुत पसंद आएगा!'

राहा के 18वें जन्मदिन पर देंगी ये खास तोहफा

आलिया ने आगे बताया कि वो इन ईमेल्स का एक पूरा कम्पाइलेशन बना रही हैं, जिसे वो राहा को उसके 18वें जन्मदिन पर गिफ्ट करेंगी. उन्होंने ये भी जोड़ा, 'हो सकता है कि वो इसे 13 या 14 की उम्र में ही मांग ले.' आलिया ने बताया कि उनकी मां, सोनी राजदान, अक्सर कहती थीं कि माता-पिता छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं. अब खुद एक मां बनने के बाद आलिया को भी ये एहसास हुआ है कि यह बात कितनी सही है.

पब्लिक में राहा की पहली झलक

आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी राहा का पहली बार चेहरा क्रिसमस 2023 के मौके पर मीडिया के सामने दिखाया था. उस समय राहा की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.

वर्क फ्रंट पर आलिया भट्ट

आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म "Love & War" में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, एक्ट्रेस YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म "Alpha" में भी दिखेंगी, जिसका निर्देशन शिव रवैल ने किया है और जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: OTT लवर्स के लिए धमाकेदार है ये शुक्रवार, रिलीज हो रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Too Much With Kajol and Twinkle Alia Bhatt On Daughter Raha
Advertisment