OTT लवर्स के लिए धमाकेदार है ये शुक्रवार, रिलीज हो रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज

Friday OTT Release: अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है. चलिए जानते हैं इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज हो रही कुछ बड़ी फिल्मों और शोज के बारे में.

Friday OTT Release: अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है. चलिए जानते हैं इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज हो रही कुछ बड़ी फिल्मों और शोज के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Lost Bus to maine pyar kiya these films and web series are releasing on friday

Friday OTT Release

Friday OTT Release: हर शुक्रवार की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. जी हां, 3 अक्टूबर यानि शकुरवार को रोमांटिक थ्रिलर से लेकर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में और चर्चित रियलिटी शो तक, दर्शकों के लिए देखने को बहुत कुछ है. ऐसे में अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज हो रही कुछ बड़ी फिल्मों और शोज के बारे में.

Advertisment

मैंने प्यार किया

मैंने प्यार किया 2025 की एक मलयालम रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म को आप ओटीटी के लायंसगेट प्ले पर इस शुक्रवार को देख सकते हैं.

बिग बॉस तमिल सीजन 9

बिग बॉस तमिल सीजन 9 को फेमस एक्टर विजय सेतुपति होस्ट करेंगे. इस शो में 18 प्रतियोगी शामिल होंगे, जिनमें मशहूर हस्तियां और आम जनता शामिल हैं, और इन्हें 105 दिनों के लिए बाहरी दुनिया से अलग-थलग रखा जाएगा. बता दें कि बिग बॉस तमिल सीजन 9 का प्रीमियर इस शुक्रवार से ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगा.

स्टीव

मैक्स पोर्टर के नॉवेल 'शाइ' पर बेस्ड, 'स्टीव' युवाओं और कर्मचारियों के मेंटल हेल्थ, एडिक्शन और हिंसा के के मुद्दो को एक्सप्लोर करती है. इसे  नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी

मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी, रयान मर्फी और इयान ब्रेनन की एंथोलॉजी सीरीज की तीसरी किस्त है. आप इसे ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 3 अक्टूबर से देख सकते हैं.

द लॉस्ट बस

ये सर्वाइवल ड्रामा एक बस ड्राइवर केविन मैके की कहानी है, जो एक प्राइमरी स्कूल की टीचर मैरी लुडविग के साथ मिलकर 22 बच्चों के एक ग्रुप को कैलिफ़ोर्निया के 2018 कैंप फ़ायर से सुरक्षित बाहर निकालता है. इसे आप 3 अक्टूबर से एप्पल टीवी + पर देख सकते हैं.

ओल्ड डॉग न्यू ट्रिक्स

इस वेब सीरीज को आप ओटीटी  प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फ्राइडे, 3 अक्टूबर से देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary पर टूटा दुखों का पहाड़, मां नीलम चौधरी ने दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi latest ott movies new ott movies ott movies Friday OTT Release
Advertisment