जीनत अमान से पहले इस दिग्गज सिंगर को ऑफर हुई थी 'सत्यम शिवम सुंदरम', राज कपूर के एक बयान ने बिगाड़ा था खेल

Raj Kapoor-Zeenat Aman: 'सत्यम शिवम सुंदरम' में भले जीनत अमान ने किरदार निभाया हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो राज कपूर की पहली पसंद नहीं थी.

Raj Kapoor-Zeenat Aman: 'सत्यम शिवम सुंदरम' में भले जीनत अमान ने किरदार निभाया हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो राज कपूर की पहली पसंद नहीं थी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Zeenat Aman was not raj Kapoor first choice wanted to lata mangeshkar as a lead role for Satyam Shiv

Raj Kapoor-Zeenat Aman

Raj Kapoor-Zeenat Aman: राज कपूर को हिंदी सिनेमा में इसलिए याद किया जाता है क्योंकि वो हर फिल्म में कुछ अलग सोचते थे. 'सत्यम शिवम सुंदरम' भी ऐसी ही फिल्म थी जिसमें उन्होंने खूबसूरती को चेहरे से नहीं, आवाज और इमोशन से जोड़कर दिखाने की कोशिश की. इस फिल्म की कहानी ऐसी थी कि हीरो को हीरोइन का चेहरा नहीं सिर्फ उसकी आवाज से प्यार हो जाता है. इसी सोच के चलते राज कपूर चाहते थे कि इस किरदार को कोई आम एक्ट्रेस नहीं बल्कि खुद लता मंगेशकर निभाएं.

Advertisment

इस दिग्गज सिंगर को मिली थीं ऑफर

लता मंगेशकर को जब फिल्म की कहानी सुनाई गई तो वो पहले इसके लिए तैयार भी हो गई थीं. लेकिन तभी एक इंटरव्यू में राज कपूर का दिया गया एक बयान गलत तरीके से सामने आ गया. राज कपूर ने इंटरव्यू में कहा, 'आप एक पत्थर ले लीजिए, अगर उसपर कोई धार्मिक निशान हो जाए तो वो भगवान बन जाता है. ऐसे ही आप एक सुरीली आवाज सुनते हैं और दीवाने बन जाते हैं लेकिन बाद में पता चले कि वो एक बदसूरत लड़की की आवाज है. राज कपूर का ये कमेंट लता जी को चुभ गई.' 

जब एक्ट्रेस ने फिल्म को किया था इनकार 

एक्ट्रेस को लगा कि उनकी बेइज्जती हुई है. बस यहीं से बात बिगड़ गई और उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि रिश्तों की कद्र करते हुए उन्होंने फिल्म को अपनी आवाज देने की हामी जरूर भर दी. लता मंगेशकर के हटने के बाद राज कपूर ने कई बड़ी एक्ट्रेस से बात की लेकिन बात बनी नहीं.

जीनत अमान ने निभाया था किरदार 

आखिर में जीनत अमान इस फिल्म के लिए आगे आईं और उन्होंने इस किरदार को अपनी अलग पहचान दी. फिल्म रिलीज वक्त कुछ सीन को लेकर विवाद भी हुआ लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को प्यार भी खूब दिया. साल 1978 में आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और जीनत अमान के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल हो गई. आज भी इसका टाइटल ट्रैक लोगों के दिलों में बसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रिय कपूर ने अपनी ननद पर ठोका मानहानि केस, संजय कपूर की बहन ने भी दिया जवाब

Zeenat Aman Raj kapoor
Advertisment