प्रिय कपूर ने अपनी ननद पर ठोका मानहानि केस, संजय कपूर की बहन ने भी दिया जवाब

Priya Sachdev-Mandhira Kapur: प्रिया कपूर ने मंदिरा कपूर स्मिथ के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया. जिसके बाद संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर स्मिथ ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.

Priya Sachdev-Mandhira Kapur: प्रिया कपूर ने मंदिरा कपूर स्मिथ के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया. जिसके बाद संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर स्मिथ ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Priya Sachdev filed a defamation case against Mandhira Kapur Smith Sunjay Kapur sister breaks silenc (1)

Priya Sachdev-Mandhira Kapur

Priya Sachdev-Mandhira Kapur: संजय कपूर के परिवार में चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर ने अपनी ननद मंधिरा कपूर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराकर सबको चौंका दिया है. प्रिया का कहना है कि मंधिरा सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और इंटरव्यू के जरिए लगातार उनके बारे में ऐसी बातें कह रही हैं जिससे उनकी इमेज खबर हो रही है. प्रिया के मुताबिक ये सब अचानक नहीं, बल्कि सोच-समझकर की गई कोशिश है ताकि उन्हें समाज और बिजनेस सर्कल में गलत तरीके से दिखाया जा सके.  

Advertisment

मंधिरा कपूर ने दिया जवाब 

अब वहीं मंधिरा कपूर स्मिथ (Mandhira Kapur) ने HT सिटी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, 'उन्होंने कभी कोई झूठ नहीं बोला उन्होंने कहा, 'मैंने जो भी कहा है, वो सब कोर्ट में दर्ज है. मैं किसे बदनाम कर रही हूं? अगर मैंने कहीं झूठ बोला है तो बताइए, क्योंकि मैं गारंटी देती हूं कि मैंने कभी झूठ नहीं बोला. मंधिरा कपूर ने आगे बताया कि, 'वो संजय कपूर (Sunjay Kapur) की पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर और उनके बच्चों समायरा व कियान से अभी भी जुड़ी हुई हैं.'

'हम भी खेलते रहेंगे मेरे पास खोने को कुछ नहीं है'

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और उनके बच्चों के सपोर्ट में आकर कहा कि, 'बच्चों ने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है. मेरी मां ने अपना बेटा खोया है. ये बहुत मुश्किल वक्त है. लोग सिर्फ पैसे की बात कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे पिता की विरासत का भी सवाल है प्रिया जो मेरे पिता के बारे में कह रही है कि उन्होंने कंपनी को बर्बाद कर दिया और मेरे भाई ने इसे उठाया नहीं, कंपनी उस समय बहुत अच्छा चल रही थी. अब क्या मुझे उन पर मानहानि का मुकदमा करना चाहिए? तुम ये खेल खेलना चाहती हो? हम भी खेलते रहेंगे मेरे पास खोने को कुछ नहीं है.'

ये भी पढ़ें: 'छी! कितना घिनौना', राम मंदिर दर्शन को लेकर मसाबा गुप्ता पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, साड़ी दने से किया था इंकार

Karisma Kapoor priya sachdev sunjay kapur
Advertisment