/newsnation/media/media_files/2026/01/19/priya-sachdev-filed-a-defamation-case-against-mandhira-kapur-smith-sunjay-kapur-sister-breaks-silenc-1-2026-01-19-15-07-46.jpg)
Priya Sachdev-Mandhira Kapur
Priya Sachdev-Mandhira Kapur: संजय कपूर के परिवार में चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर ने अपनी ननद मंधिरा कपूर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराकर सबको चौंका दिया है. प्रिया का कहना है कि मंधिरा सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और इंटरव्यू के जरिए लगातार उनके बारे में ऐसी बातें कह रही हैं जिससे उनकी इमेज खबर हो रही है. प्रिया के मुताबिक ये सब अचानक नहीं, बल्कि सोच-समझकर की गई कोशिश है ताकि उन्हें समाज और बिजनेस सर्कल में गलत तरीके से दिखाया जा सके.
मंधिरा कपूर ने दिया जवाब
अब वहीं मंधिरा कपूर स्मिथ (Mandhira Kapur) ने HT सिटी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, 'उन्होंने कभी कोई झूठ नहीं बोला उन्होंने कहा, 'मैंने जो भी कहा है, वो सब कोर्ट में दर्ज है. मैं किसे बदनाम कर रही हूं? अगर मैंने कहीं झूठ बोला है तो बताइए, क्योंकि मैं गारंटी देती हूं कि मैंने कभी झूठ नहीं बोला. मंधिरा कपूर ने आगे बताया कि, 'वो संजय कपूर (Sunjay Kapur) की पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर और उनके बच्चों समायरा व कियान से अभी भी जुड़ी हुई हैं.'
'हम भी खेलते रहेंगे मेरे पास खोने को कुछ नहीं है'
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और उनके बच्चों के सपोर्ट में आकर कहा कि, 'बच्चों ने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है. मेरी मां ने अपना बेटा खोया है. ये बहुत मुश्किल वक्त है. लोग सिर्फ पैसे की बात कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे पिता की विरासत का भी सवाल है प्रिया जो मेरे पिता के बारे में कह रही है कि उन्होंने कंपनी को बर्बाद कर दिया और मेरे भाई ने इसे उठाया नहीं, कंपनी उस समय बहुत अच्छा चल रही थी. अब क्या मुझे उन पर मानहानि का मुकदमा करना चाहिए? तुम ये खेल खेलना चाहती हो? हम भी खेलते रहेंगे मेरे पास खोने को कुछ नहीं है.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us