'छी! कितना घिनौना', राम मंदिर दर्शन को लेकर मसाबा गुप्ता पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, साड़ी दने से किया था इंकार

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में दावा किया है कि डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उन्हें राम जन्मभूमि दर्शन के लिए साड़ी देने से मना कर दिया था.

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में दावा किया है कि डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उन्हें राम जन्मभूमि दर्शन के लिए साड़ी देने से मना कर दिया था.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Kangana Ranaut Slams Masaba gupta designer for not giving ram janmabhoomi

Photograph: (Instagram)

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक फिर सुर्खियों आ गई हैं. बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जानी-जाती कंगना रनौत ने हाल ही में डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masa Gupta) की क्लास लगाई. दरअसल, कंगना ने मसाब को लेकर  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जहां एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म प्रमोशन के लिए डिजाइनर ने कई बार उन्हें कपड़े दिए लेकिन जब एक्ट्रेस ने राम जन्मभूमि में जाने के लिए मसाबा से साड़ी मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया. कंगना ने डिजाइनर की इस हरकत को घिनौना बताया है.

Advertisment

कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट 

कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जब भी डिजाइनर के ब्रांड सेलेब्रिटीज पहनते हैं, तो डिजाइनर बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं, क्या आपने मसाबा या उनके ब्रांड हैंडल्स को इन तस्वीरों का इस्तेमाल करते देखा है? ये तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर फैली हुई थीं क्या आप बता सकते हैं कि वह इन तस्वीरों का इस्तेमाल क्यों नहीं करेंगी या स्टाइलिस्ट उन्हें टैग क्यों नहीं करेगा?  क्वीन ने आगे बताया कि, 'उन दिनों तेजस रिलीज होने वाली थी इसलिए मैं राम जन्म भूमि दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मैंने उसके स्टाइलिस्ट से रिक्वेस्ट की जो तेजस इवेंट्स के लिए मुझे स्टाइल कर रही थी (उन्हें प्रोडक्शन हाउस हायर करते हैं) कि वह दर्शन ट्रिप में भी मेरी मदद करे.'

कंगना ने मसाबा के लिए कही ये बात 

कंगना रनौत ने मसाबा गुप्ता के लिए आगे कहा- 'मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कई स्टाइलिस्ट और डिजाइनरों ने मुझे अपने हैंडल से बैन कर दिया है, लेकिन इस खास घटना ने मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया, क्योंकि मसाबा ने मेरे प्रमोशन के लिए स्टाइलिस्ट को कपड़े भेजे थे, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि ये राम जन्मभूमि के लिए है, तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कहा कि उनके कपड़े इस्तेमाल न करें.' 

'छी! कितना घिनौना है'

स्टाइलिस्ट बहुत दयालु और सच्ची महिला हैं, वो इतनी शर्मिंदा थीं कि उन्होंने चुपके से मुझसे कहा कि मसाबा या उनके ब्रांड को टैग न करूं और बताया कि उन्होंने साड़ी के पैसे अपनी जेब से दे दिए हैं, इसलिए मुझे बुरा न लगे, लेकिन जब तक मुझे यह सब पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, मैं तैयार थी और राम जन्मभूमि जा रही थी, लेकिन ये सब मेरे लिए पचाना बहुत मुश्किल था नफरत, कड़वाहट, भेदभाव, छी! कितना घिनौना है. ये सोचकर आज भी मेरा जी मिचलाता है.

ये भी पढ़ें: Do Deewane Seher Mein Teaser: मॉर्डन रोमांस के साथ दिखीं 90's की लव स्टोरी, मृणाल-सिद्धांत की ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज

Kangana Ranaut
Advertisment