Do Deewane Seher Mein Teaser: मॉर्डन रोमांस के साथ दिखीं 90's की लव स्टोरी, मृणाल-सिद्धांत की ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज

Do Deewane Seher Mein Teaser: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है. चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म?

Do Deewane Seher Mein Teaser: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है. चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Do Deewane Seher Mein

Do Deewane Seher Mein Photograph: (Zee Studios)

Do Deewane Seher Mein Teaser: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और सिद्धांत चतुर्वेदी  (Siddhant Chaturvedi) लंबे समय से अपनी अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. एक दिन पहले दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया था. वहीं, अब इनकी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है. जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का मिलकर निर्माण किया है. फिल्म के पहले लुक ने जहां दो इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट प्यार का सपना दिखाया था, वहीं टीजर एक मॉडर्न रोमांस के साथ-साथ 90's की लव स्टोरी की झलक दिखाता है. 

Advertisment

कैसा है फिल्म का टीजर?

फिल्म के टीजर की शुरुआत आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’ से शुरू (Do Deewane Seher Mein Teaser) होती है, जिसका म्यूजिक 90's की लव स्टोरी की झलक दिखाता है.  फिल्म की सुकून भरी लव थीम को बेहद खूबसूरती से दिखाया है. दोनों की पहली मुलाकात अनजान होती है, लेकिन फिर धीरे-धीरे इनके बीच में प्यार बढ़ता दिखाया गया है. सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की मैजिकल केमिस्ट्री दिल जीतने वाली लग रही है. टीजर में प्यार के साथ-साथ इमोशनल गहराई  भी देखने को मिल रही है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी  ‘दो दीवाने सहर में’ की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ उन लोगों के लिए एक वैलेंटाइन गिफ्ट की तरह आ रही है, जो मानते हैं कि प्यार थोड़ा उलझा हुआ, कन्फ्यूजिंग होता है, फिर भी पूरी तरह से वर्थ इट होता है. फिल्म रिलीज की बात करे तो ये वैलेंटाइन के मौके पर 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें, हाल ही में मृणाल ठाकुर साउथ एक्टर धनुष संग अपनी शादी को लेकर चर्चा मे आई थी. कहा तो ये भी जा रहा था कि एक्ट्रेस वैलेंटाइन डे पर एक्टर संग फेरे लेंगी. हालांकि एक्ट्रेस से जुड़े एक सूत्र ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की 'सिकंदर' के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को दिया था धोखा? एक्ट्रेस ने खोली पोल, बताया स्क्रिप्ट से अलग थी कहानी

Siddhant Chaturvedi Mrunal Thakur Do Deewane Seher Mein
Advertisment