जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन संग रोमांटिक शूट को किया याद, बोलीं- ‘मैं छटपटा रही थी, वह मेरे इर्द-गिर्द घूमते रहे'

Zeenat Aman on Romance With Amitabh Bachchan: जीनत अमान ने हाल ही में अमिताभ बच्चन संग रोमांस के बारे में बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-

Zeenat Aman on Romance With Amitabh Bachchan: जीनत अमान ने हाल ही में अमिताभ बच्चन संग रोमांस के बारे में बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-

author-image
Sezal Thakur
New Update
zeenat aman

Zeenat Aman-Amitabh Bachchan

Zeenat Aman on Romance With Amitabh Bachchan: जीनत अमान अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, संजीव कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा उन्होंने देव आनंद, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और भी कई अन्य बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. हसीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ और को-स्टार्स संग वर्क एक्सपीरियंस को शेयर करती रहती है. हाल ही में हसीना ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग रोमांस के बारे में बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-

अमिताभ बच्चन संग रोमांस पर की बात

Advertisment

जीनत अमान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन फिल्माए गाने 'समुंदर में नहा के' का वीडियो शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने बिग बी के साथ किए रोमांस के बारे में बताया. उन्होंने लिखा- 'मैं यह कहने में बिल्कुल भी नहीं घबराऊंगी कि मिस्टर बच्चन और मैं उन नमकीन बोलों पर रोमांस करते हुए काफी शानदार लग रहे हैं. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बहल की फिल्म पुकार में काम करना काफी अच्छा अनुभव था.

इसकी कहानी, गाने और बेहतरीन कलाकारों ने मुझे ये फिल्म करने के लिए आकर्षित किया. 80 के दशक की शुरुआत में गोवा शांत और कम लोगों से भरा था.  इसलिए समुंदर में नहा के को एक खाली समुद्र तट पर शूट किया गया था.

'मिस्टर बच्चन मेरे इर्द-गिर्द घूमते रहे'

जीनत अमान ने आगे कहा- 'खाली समुद्र पर शूट करना आसान था, खासकर मेरे लिए, क्योंकि ना कोई  लिप-सिंकिंग करनी पड़ी, ना ही कोई कोरियोग्राफी सीखनी पड़ी. बस हमे सुंदर दिखना था और मैंने एक व्हाइट ड्रेस पहनी था और इधर-उधर घूम रही थी. नहीं, जबकि मिस्टर बच्चन  मेरे इर्द-गिर्द घूमते रहे और डांस करते रहे. इस दौरान हसीना ने ये भी बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था.ऐसे में उन्हें अपनी घबराहट को निकाला पड़ा. हसीना ने कहा- 'मुझे तैरना नहीं आता था. लहरों में मैं कई बार गिरी और  छटपटा रही थी. लेकिन इसके बावजूद भी मैंवे काफी अच्छे से गाने को शूट किया.'

ये भी पढ़ें- 

Manoj Kumar Death: शाहरुख खान ने की थी मनोज कुमार की इंसल्ट, नाराज हो गए थे एक्टर, कहा था- 'कभी नहीं करूंगा माफ'

Manoj Kumar Death: परिवार के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार, जानिए कितनी है एक्टर की नेट वर्थ?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Zeenat Aman latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bollywood actress Zeenat Aman
Advertisment