इधर प्रेग्नेंट थी ये एक्ट्रेस, उधर पति बना रहा था दूसरी औरत के साथ संबंध

Actress Cheat By Husband: इस खबर में हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया था, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.

Actress Cheat By Husband: इस खबर में हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया था, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
zeenat aman pregnant but her husband was having  affair with another woman actress reveals herself

zeenat aman news

Actress Cheat By Husband: कई बार इंडस्ट्री के स्टार्स ऐसे खुलासे करते हैं, जिन्हें सुनकर रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक खुलासा किया था बॉलीवुड की एक दिग्गज अदकारा ने. जी हां, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किये थे और बताया था कि उन्होंने अपनी लाइफ में कितना कुछ सहा है और क्या-क्या दुख झेले हैं. तो चलिए हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के बारे में, जो अपने स्टाइलिश लुक की वजह से काफी पसंद की जाती हैं. लेकिन जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में बहुत दुख झेले हैं. हालांकि, आज वो अपनी लाइफ को खुलकर जीती हैं. लेकिन एक वक्त था जब जीनत पूरी तरह से अकेली हो गई थी. 

शादी के बाद नरक बन गई थी जिंदगी 

जीनत अमान 1970 और 1980 के दशक की बॉलीवुड की फेमस हसीना थीं. वहीं उन्होंने अपनी मां के खिलाफ जाकर एक्टर-प्रोड्यूसर मजहर खान से शादी की थी. वहीं जब जीनत अमान ने जब मजहर खान के साथ शादी रचाई थी तो उनकी जिंदगी पूरी तरीके से नरक बन गई थी. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था और उनके दो बच्चे भी हुए थे. जीनत अमान ने बताया था कि उनका यह शादी करके बाद में पछतावा हुआ था. लेकिन उन्होंने अपने दोनों बेटों की वजह से 12 साल तक उस रिश्ते को निभाया.

'मैंने गलती की है'

बता दें, जीनत ने सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'शादी के पहले साल में मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की है. लेकिन मैंने सबके खिलाफ जाकर ये फैसला लिया था, इसलिए मैंने शादी को सक्सेसफुल बनाने का निर्णय लिया. पहले साल से ही ये मुश्किल समय था, क्योंकि मैं पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थी और मजहर वहां नहीं था. उस समय वो जिस औरत के साथ था, उसके बारे में बड़ा सा आर्टिकल छपा था. ये सच था.' 

वहीं जीनत अमान ने इस पर आगे बात करते हुए बताया था कि, 'जब मेरा बच्चा हुआ था तो मुझे लगा कि शादी को खत्म देना चाहिए, लेकिन फिर मैंने सोचा कि बच्चे को एक मौका जरूर मिलना चाहिए. लेकिन मेरा बच्चा जब 5 साल का हुआ तो मैंने एक काम करने का सोच लिया था. लेकिन तब मजहर बीमार हो गए और उनकी देखभाल में मेरा पूरा दिन बीत जाता था.'

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी सहित इन स्टार्स की हुई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में धांसू एंंट्री, अब TRP में होगा बवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Zeenat Aman हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें zeenat aman career zeenat aman husband Actress Zeenat Aman zeenat aman Cheat By Husband
      
Advertisment