स्मृति ईरानी सहित इन स्टार्स की हुई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में धांसू एंंट्री, अब TRP में होगा बवाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : एकता कपूर अपने पॉपुलर टीवी शोज में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन लेकर जल्द ही लौट रही हैं. शो में अभी तक 9 सितारों की एंट्री हो चुकी है, जिसमें स्मृति ईरानी से लेकर अमर उपाध्याय तक का नाम शामिल है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : एकता कपूर अपने पॉपुलर टीवी शोज में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन लेकर जल्द ही लौट रही हैं. शो में अभी तक 9 सितारों की एंट्री हो चुकी है, जिसमें स्मृति ईरानी से लेकर अमर उपाध्याय तक का नाम शामिल है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Jun-2025-02-18-PM-8184

इन 9 स्टार्स ने शो में मारी एंट्री

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 में दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो हुआ करता था और इसे भारतीय TV इतिहास के टॉप शोज में से एक माना जाता है. ऐसे में एकता कपूर एक बार फिर दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो को टीवी पर लेकर लौट रही हैं. जी हां, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के साथ टीवी पर फिर से एकता कपूर अपने स्टार्स के साथ तूफान मचाने के लिए तैयार हैं. शो की स्टार कास्ट का नाम भी सामने आ चुका है.  

Advertisment

स्मृति ईरानी 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शो की तुलसी यानि कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का है, जो ​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. लंबे समय बाद फैंस उन्हें पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं.

अमर उपाध्याय 

शो में मिहीर विरानी की भूमिका में नजर आए अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) भी ​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में वापसी करेंगे.

हितेन तेजवानी 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साहिल बनकर हर किसी का दिल जीतने वाले टीवी एक्टर हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) भी शो के सीजन 2 में लौटने वाले हैं.   

गौरी प्रधान

गौरी प्रधान(Gauri Pradhan) जो ​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नंदिनी बनकर छा गई थीं, वो भी एक बार फिर से टीआरपी में छाने के लिए तैयार हैं. शो में नंदिनी और साहिल की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. 

शगुन शर्मा

​टीवी एक्ट्रेस शगुन शर्मा  (Shagun Sharma) के हाथ में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' का लीड रोल लगा है. 

मौनी रॉय

​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में मौनी रॉय  (Mouni Roy) भी नजर आ सकती हैं. मौनी रॉय ने करियर के शुरुआत में इसी सीरियल से लाइमलाइट बटोरी थीं. सीजन 2 में वह कैमियो करती हुई नजर आ सकती हैं.

करिश्मा तन्ना​

करिश्मा तन्ना  (Karishma Tanna) ने भी अपने करियर की शुरुआत 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से ही की थी, उनके भी इस शो में मौनी रॉय की तरह कैमियो रोल करने की खबर सामने आ रही है.

शिल्पा सकलानी 

​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) ने अहम भूमिका अदा की थी और अब एक्ट्रेस सीजन 2 में भी वापसी के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- ED के चंगुल में फंसे 'हाउसफुल 5' एक्टर डिनो मोरिया, मीठी नदी स्कैम से जुड़ा है मामला

Entertainment News in Hindi smriti irani latest entertainment news tv show Ekta Kapoor shilpa saklani Gauri pradhan Hiten tejwani Mihir AKA Amar Upadhyay tv stars entery in kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot star cast Shagun Sharma
      
Advertisment