ED के चंगुल में फंसे 'हाउसफुल 5' एक्टर डिनो मोरिया, मीठी नदी स्कैम से जुड़ा है मामला

Mithi River Scam: 'हाउसफुल 5' आज रिलीज हो चुकी है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. लेकिन इसी बीच अब 'हाउसफुल 5' के एक एक्टर कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर के घर पर ईडी ने छापेमारी की है.

Mithi River Scam: 'हाउसफुल 5' आज रिलीज हो चुकी है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. लेकिन इसी बीच अब 'हाउसफुल 5' के एक एक्टर कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर के घर पर ईडी ने छापेमारी की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T125848.241

डिनो मोरिया के घर पर ईडी ने मारा छापा 

Mithi River Scam: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर 'हाउसफुल 5' आज रिलीज हो चुकी है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं इस फिल्म ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों मे तहलका मचा दिया है.फिल्म को लोगों का काफी अच्छा-खासा रिव्यू मिल रहा है. हालांकि इसी बीच 'हाउसफुल 5' के एक एक्टर कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर के घर पर हाल ही में ईडी ने छापेमारी की है. 

Advertisment

डिनो मोरिया के घर पर ईडी ने मारा छापा 

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि डिनो मोरिया हैं, जो इस वक्त मुंबई के मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम से जुड़ी 65 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं. शुक्रवार को ईडी ने मुंबई और केरला समेत 15 जगहों पर रेड डाली. जिन परिसरों की तलाशी ली गई उनमें बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया, बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के आवास शामिल हैं.

डिनो मोरिया के भाई का नाम भी आया सामने

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी अभिनेता डिनो मोरिया से पहले ईओडब्ल्यू ने दो बार पूछताछ की थी. ईडी अब अवैध धन के फ्लो का पता लगाने के लिए छापेमारी के दौरान जब्त किए गए फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और दूसरे मैटिरियल्स को रिव्यू कर रही है. ED द्वारा करीब एक दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई. सूत्र के मुताबिक, इस घोटाला मामले में मुख्य आरोपी के कॉल रिकॉर्ड्स से कई नाम सामने आए हैं. इसमें डिनो मोरिया के अलावा उनके भाई सैंटिनो का नाम भी शामिल है, जिनकी मीठी नदी घोटाले के आरोपी केतन से कई बार फोन कॉल पर बातचीत हुई है. ED से पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम के फिल्म स्टार डिनो मोरिया और उनके भाई दोनों से पूछताछ कर चुकी है. पिछले हफ्ते ही दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 

करोड़ों का हुआ नुकसान 

दरअसल, मुंबई महानगरपालिका द्वारा पिछले कुछ समय पहले मीठी नदी की सफाई करवाई गई थी. जिसके बाद मीठी नदी की सफाई अब एक बड़े घोटाले में बदल गई है. आरोप है कि सफाई के लिए इस्तेमाल की गई स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से अत्यधिक दरों पर किराए पर लिया गया, जिससे नगर निगम को ₹65.54 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. इस मामले में मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी बताए जा रहे हैं. इन दोनों पर मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहे हैं, और मुंबई व कोच्चि में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

 

ये भी पढ़ें- गोविंदा जब मरी हुई बेटी को गोद में लेकर पहुंचे थे नदीं में बहाने, रास्ते में जो हुआ वो जानकर सिहर उठेंगे आप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dino Morea Mithi River Cleaning Scam Dino morea eow mithi river scam mumbai bmc corruption ketan kadam scam Dino Morea and actor brother Santino summoned by ED
      
Advertisment