पति की मौत के बाद सास ने हड़प ली थी इस एक्ट्रेस की सारी संपत्ति, बच्चों को भी भड़काया, बुरी तरह किया प्रताड़ित

Zeenat Aman Life Story: एक्ट्रेस जीनत अमान ने 1985 एक्टर मजहर खान से शादी की और इसे 12 सालों तक जैसे-तैसे निभाया. एक्ट्रेस ने मजहर संग झेली मुश्किलों के बारे में खुद खुलाया किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
zeenat

Zeenat Aman Life Story

Zeenat Aman Life Story: दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं.  उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में हैं, वहीं बॉलीवुड में फैशन ट्रेंड सेट करने का क्रेडिट भी जीनत अमान को मिला है. अपने इतने सफल करियर के बाद भी एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. उन्होंने दो शादियां कि थी, लेकिन दोनों में हीं उन्हें प्यार और इज्जत नहीं मिली. एक्ट्रेस की पहली शादी साल 1978 में संजय खान से हुई थी लेकिन ये एक साल में ही टूट गई. फिर एक्ट्रेस ने 1985 एक्टर मजहर खान से शादी की और इसे 12 सालों तक जैसे-तैसे निभाया. एक्ट्रेस ने मजहर संग झेली मुश्किलों के बारे में खुद खुलाया किया था. 

Advertisment

पति का था एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर

सिमी ग्रेवाल के शो में जीनत अमान ने मजहर खान संग अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. जीनत ने बताया था कि मजहर खान को ड्रग्स की लत थी और वो कई गोलियां भी खाते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे और वो मजहर को समझाते थे, लेकिन वो नहीं सुनते थे. फिर जब मजहर खान की किडनियां खराब होने लगीं तब एक्ट्रेस ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. हालांकि, एक्ट्रेस का के लिए फैसला बहुत मुश्किल भरा रहा.' एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने जब अलग होने का फैसला किया, तब भी मैं उनकी परवाह करती थी. मुझे अंदरूनी कई लड़ाइयां लड़नी पड़ीं.' बता दें, कहा जाता है कि मजहर खान का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर भी था, लेकिन जीनत अपने बच्चों के खातिर उनके साथ रहती थी. 

zeenat mazhar

सास ने हड़प ली संपत्ति

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने खुलासा किया कि मजहर खान (Mazhar Khan) को छोड़ने के उनके फैसले से सास-ससुर ने उनके बच्चों को उनके खिलाफ भड़का दिया. इतना ही नहीं, जब मजहर कि मौत हुई तो एक्ट्रेस को उनके ससुराल वालों ने उनके पति का चेहरा तक नहीं देखने दिया था. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे ससुराल वालों की तरफ से बहुत प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी. मजहर की मां और बहन ने मेरे बच्‍चे को मेरे खिलाफ कर दिया था. हमें मजहर की संपत्ति से एक रुपए तक नहीं मिला, सब कुछ मां-बेटी ने ले लिया.'

zeenatt

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल से धोखा मिलने के बाद काजल राघवानी को मिला नया सारथी, पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा
Zeenat Aman ad Zeenat Aman Bollywood actress Zeenat Aman life of zeenat aman Actress Zeenat Aman
      
Advertisment