New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/r5aj7s7EHqqIVUzmJ1Dh.jpg)
Kajal Raghwani on Khesari Lal Yadav
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kajal Raghwani on Khesari Lal Yadav
Kajal Raghwani on Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं. दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया. जिसके बाद अब कपल का ब्रेकअप हो गया है. वहीं, दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है और काजल कई इंटरव्यूज में खेसारी को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अलग-अलग तरह से अपनी फीलिंग्स बयां कर रही हैं. वहीं, उन्हें अब एक नया सारथी भी मिल गया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए खेसारी लाल पर निशाना साधा है. चलिए जानते हैं-
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारे पोस्ट किए हैं. एक्ट्रेस खेसारी से ब्रेकअप के बाद कृष्ण भक्ति में लीन हो चुकी हैं. उन्होंने फोटोज पोस्ट कर बताया कि वहीं अब उनका एकमात्र सहारा है. काजल ने लिखा- 'मेरे एक ही सारथी, श्रीकृष्णा. जितना जल्दी आप खुद पर भरोसा करना शुरू करते हैं आप जीना सीख जाते हैं.' काजल माथे पर तिलक लगाए दिखीं. वहीं, काजल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया और लिखा- 'लोग आपको जिंदगी में नीचा गिराएंगे, वादे भी तोड़े जाएंगे... लेकिन आपको अपनी उम्मीदें दूसरों से कम रखनी हैं और खुद पर ज्यादा भरोसा करना है.
एक्ट्रेस ने इसी के साथ ढेर सारे क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं और बिना नाम लिए खेसारी लाल पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'एक आखरी बार कहना चाहूंगी उस घमंड से भरे एक्टर से जो इस इंडस्ट्री में ही आए एक औरत का लीबाज पहनकर अपना करियर बनाया. अगर आज पैसे क्या कमा लिए हैं तो उन्हें लगता है की वो भगवान बन गए हैं. इस इंडस्ट्री को अपने डबल मीनिंग गानों से गिराते हैं. पैसा तो आज है कल नहीं है और जब दुनिया से आप जाएंगे या मैं या कोई और वो भी साथ पैसा कोई नहीं ले जा पाएगा.' वहीं काजल ने ये भी कहा कि अपने फैंस के सामने आंसू बहाकर उनका भरोसा जीत रहे हैं.' इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने बहुत सारी चीजें कही हैं.
ये भी पढ़ें- Game Changer Teaser: 'गेम चेंजर' का टीजर जारी, 'डबल' रोल में राम चरण पलटेंगे खेल का पासा