जीनत अमान, धर्मेन्द्र ने शेयर की मनोज कुमार से साथ पुरानी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

बॉलीवुड के नामी एक्टर एक्टर धर्मेंद्र और जीनत अमान ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है.

बॉलीवुड के नामी एक्टर एक्टर धर्मेंद्र और जीनत अमान ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
esdccddc

Zeenat Aman and Dharmendra's Heartfelt Tribute For Legendary Actor Manoj Kumar: इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा में कई दिग्गज सेलिब्रिटीज समेत उनके कई जिगरी दोस्त भी मौजूद थे, जिनमें अमिताभ बच्चन, सलीम खान, राज मुराद, प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई, अरबाज खान समेत अन्य प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं. अब, उन्हें याद करते हुए लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र और एवरग्रीन ब्यूटी जीनत अमान ने सोशल मीडिया के जरिए भारत रतन को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है.

Advertisment

धर्मेंद्र ने शेयर की मनोज कुमार के संग अपनी पुरानी याद 

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपने दोस्त मनोज कुमार को याद किया, जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा 'मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा.' धर्मेंद्र ने दिवंगत अभिनेता के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी, जहां पर उन्होनें मनोज कुमार के परिवार से भी मुलाकात की थी. धर्मेंद्र की शेयर की हुई फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जो किसी अवार्ड समारोह के दौरान खींची गई थी.

जीनत अमान का आखिरी सलाम मनोज कुमार के नाम 

efefefdef

'रोटी कपड़ा और मकान' में मनोज कुमार के साथ अभिनय करने वाली अभिनेत्री जीनत अमान ने फिल्म से एक तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'मनोज कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ' उनकी आत्मा को शांति मिले.'

मनोज कुमार के बारे में

'उपकार' और 'क्रांति' जैसी आइकोनिक फिल्मों में देशभक्त नायकों की यादगार भूमिका निभाने वाले 'भारत कुमार' को मुंबई में इक्कीस तोपों की सलामी सहित पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ऐसी ऐसी फिल्में की थी जिससे उन्होनें इंडियन सिनेमा को एक नई दिशा प्रदान की थी, जिनमें 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी?', 'शहीद', 'गुमनाम', 'उपकार', 'क्रांति'  और 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra Zeenat Aman हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Dharmendra Zeenat Aman instagram Manoj Kumar Manoj Kumar Films Actress Zeenat Aman Actor Manoj Kumar Bollywood actress Zeenat Aman Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death Manoj Kumar funeral Manoj Kumar last journey
      
Advertisment