रणवीर-दीपिका बेटी दुआ के पैदा होने के बाद पहली बार स्क्रीन पर आए नजर, सामने आया वीडियो

Dipika Padukone Ranveer Singh Video: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे वक्त बाद साथ नजर आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ranveer singh Deepika Padukone seen on screen for first time after Baby Dua ..........................

Image Source Social Media

Dipika Padukone Ranveer Singh Video: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल कहे जाते हैं. जी हां, दोनों की ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. वहीं कपल जब से एक प्यारी सी बेटी दुआ के पेरेंट्स बने हैं, तब से ही वो स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन अब हाल ही में रणवीर और दीपिका एक साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं. जी हां, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. ये आइए आपको डिटेल में सब कुछ बताते हैं. 

Advertisment

एक साथ नजर आए रणवीर-दीपिका

आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लंबे वक्त के बाद साथ में नजर आए हैं. ये पहले मौका है जब कपल को पेरेंट्स बनने के बाद एक साथ देखा गया है. बता दें कि रणवीर-दीपिका एक एयर कंडीशनर के एड में साथ दिखाई दिए हैं. इस एड को शेयर करते हुए ब्रांड ने लिखा, 'गुड लुक्स, गुड लुक्स और गुड लुक्स'.

इस एड में रणवीर सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे उनकी पार्टी में मेहमान दीपिका के खाने या कहानियों के बजाय उनके एयर कंडीशनर का आनंद ले रहे थे. जब दीपिका नाराज होती हैं तो रणवीर उन्हें ये कहकर मना लेते हैं कि उन्होंने वास्तव में उनके लिए ही AC खरीदा था.   

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे साथ

वहीं दीपिका और रणवीर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म  'सिंघम अगेन' में देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका ने शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम का किरदार निभाया था, जबकि रणवीर सिंह ने सिम्बा की अपनी भूमिका दोहराई थी. इस इल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी थे.

ये भी पढ़ें: कब आएगी 'Zindagi Na Milegi Dobara 2'? ऋतिक रोशन ने बताया

Ranveer Singh Deepika padukon Ranveer deepika Ranveer deepika video Ranveer Deepika Love Story Deepika-Ranveer deepika ranveer news Deepika Ranveer Viral Video Deepika-Ranveer daughter name Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment