जिस Kiss पर मचा था बवाल, ज़ीनत अमान ने फिर शेयर किया उसका वीडियो, बोलीं -'जवानी के जोश में आकर'

Zeenat Aman Share Controversial Kiss Video: सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस जीनत अमान एक बहार फिर चर्चा में आ गईं हैं. जी हां, उन्होंने एक बार बवालिया किस का वीडियो शेयर किया है.

Zeenat Aman Share Controversial Kiss Video: सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस जीनत अमान एक बहार फिर चर्चा में आ गईं हैं. जी हां, उन्होंने एक बार बवालिया किस का वीडियो शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zeenat Aman again shared video of kiss with shashi kapoor which created ruckus she said In the excit

Zeenat Aman Share Controversial Kiss Video

Zeenat Aman Share Controversial Kiss Video: सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए दिवंगत एक्टर शशि कपूर को याद किया. उन्होंने अपने स्कूली दिनों के एक खास किस्से का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे वह शशि कपूर की चमकती आंखों और आकर्षक पर्सनालिटी की दीवानी थीं.

Advertisment

इसके साथ ही जीनत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का एक क्लिप शेयर करते हुए बताया कि उनकी शशि कपूर से पहली मुलाकात पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में हुई थी. उस वक्त शशि कपूर अपनी पत्नी जेनिफर के साथ शेक्सपियराना थिएटर कंपनी के तहत एक परफॉर्मेंस देने आए थे. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं कि उन्होंने एक्टर के लिए और क्या कहा? 

शशि कपूर की एक झलक के लिए करती थीं जतन

जीनत अमान ने अपने स्कूली दिनों की यादें साझा करते हुए बताया कि वह शशि कपूर की एक झलक पाने के लिए खासतौर पर सैर पर निकलती थीं. उन्होंने लिखा, 'शशि साउथ बॉम्बे में रहते थे, जो मेरे घर के पास ही था. पड़ोस में ये खबर फैल गई थी कि वह हर शाम ठीक 6 बजे टहलने निकलते हैं. फिर क्या था, मैं और मेरी सहेलियां सर्दियों की छुट्टियों में ताजी हवा के बहाने उनकी एक झलक पाने की कोशिश करती थीं. हम बस यही चाहती थीं कि फिल्म स्टार को सामने से देख सकें.'

साथ में की कई यादगार फिल्में

जीनत अमान ने बताया कि जब उन्होंने शशि कपूर के साथ फिल्मों में काम किया, तब जाना कि वह कितने खुशमिजाज और बुद्धिमान इंसान थे. 'शशि बेहद मज़ाकिया थे, खूब बातें करते थे और सेट पर सबको हंसा देते थे,' जीनत ने कहा, 'दोनों ने साथ में रोटी, कपड़ा और मकान, चोरी मेरा काम, वकील बाबू जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

सत्यम शिवम सुंदरम के किसिंग सीन को लेकर हुआ था हंगामा

वहीं पोस्ट में जीनत ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के एक किस सीन का भी जिक्र किया, जो उस दौर में काफी विवादों में रहा. उन्होंने लिखा, 'यह सीन मेरे करियर का एक अहम पल था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, लेकिन शूटिंग के दौरान मैं बिल्कुल सहज थी. यह सीन वास्तव में काफी पवित्र था.'

'वो एक शानदार इंसान थे'

लास्ट में जीनत अमान ने शशि कपूर की तारीफ करते हुए लिखा, 'वह एक शानदार इंसान थे. पृथ्वी थिएटर जैसी संस्था के रूप में उनकी विरासत आज भी जीवित है, जिसे फलते-फूलते देखना बेहद खास अनुभव है.' 

ये भी पढ़ें: TRP Report: अनुपमा या ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच में कड़ी टक्कर, टॉप 5 में इस शो ने बनाई जगह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Zeenat Aman हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi zeenat aman bold Zeenat Aman Share Controversial Kiss Video Zeenat Aman Video Satyam Shivam Sundaram Movie Zeenat Aman Shashi Kapoor
Advertisment