TRP Report: अनुपमा या ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच में कड़ी टक्कर, टॉप 5 में इस शो ने बनाई जगह

TRP List This Week: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. जिसमें टॉप 5 पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जगह बना ली है. वहीं, टॉप 1 में कौन सा शो है, चलिए जानते हैं.

TRP List This Week: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. जिसमें टॉप 5 पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जगह बना ली है. वहीं, टॉप 1 में कौन सा शो है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
trp (1)

TRP List This Week

TRP List This Week: हर हफ्ते टीवी शोज के फैंस और मेकर्स को टीआरपी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. जिससे ये पता चल पाता है कि उनका फेवरेट शो लोगों को कितना पसंद आ रहा है. इसी के हिसाब से फिर मेकर्स आगे की कहानी में काम करते हैं.  ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (Broadcast Audience Research Council) ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें टॉप 5 पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जगह बना ली है. वहीं, टॉप 1 में कौन सा शो है, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

टॉप 1 पर फिर लगाई छलांग

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में फिर से तूफान मचा दिया है. शो 2.0 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर पहुंच गया है. बता दें, पिछले कुछ समय से शो की रेटिंग गिर गई थी, लेकिन अब ये फिर ने नंबप 1 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले काफी हफ्तों से ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) नंबर वन पर था और अब 1.9 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha) ने भी टीआरपी में लंबी छलांग लगाई है और ये 1.9 रेटिंग  के साथ तीसरे नंबर पर है. 

टॉप 5 में पहुंचा ये शो

दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने भी टीआरपी में अच्छी खासी पकड़ बनाई है. ये शो 1.7 रेटिंग के साथ टॉप 4 में जगह बना ली है. पिछले बार इसे 1.6 रेटिंग मिली थी. टीवी सीरियल  एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)ने 1.5 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर है. शो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. पहले ऐसी खबरें आई थी कि शो बंद होने वाला है. लेकिन अभी इसकी कहानी को आगे बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- इस तरह संजय कपूर के साथ त्योहार मनाते थे करिश्मा के बच्चे, सौतेली मां ने शेयर की थी तस्वीरें

Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TRP Report Week TV TRP Report tv trp report this week
      
Advertisment