/newsnation/media/media_files/2025/11/18/zarine-khan-asthi-visrarjan-2025-11-18-18-02-01.jpg)
Zarine Khan Asthi Visrarjan
Zarine Khan Asthi Visrarjan: 7 नवंबर को जरीन खान के निधन के बाद उनके परिवार ने हाल ही में उनका अस्थि विसर्जन किया. इस दौरान उनका परिवार एक साथ पहाड़ों की गोद में पहुंचा, जहां खुला आसमान, ऊंचे पहाड़ और बहते पानी के बीच इस भावुक प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस पल में सुकून और शांति का माहौल था.
फूट-फूट कर रोते दिखे जायद खान
जरीन खान के बेटे जायद खान अस्थियां सीने से लगाए हुए इस स्थान तक पहुंचे, जहां उन्हें अस्थि विसर्जन करना था. जायद खान इस दौरान फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए. अपने सिर पर हाथ रखकर वो बहुत ही भावुक होकर अपनी मां को अंतिम विदाई दे रहे थे. उनकी ये भावनाओं से भरी झलकियां देखने वालों को भी इमोशनल कर रही हैं, और सोशल मीडिया पर जायद के प्रति लोगों ने प्यार और सहानुभूति व्यक्त की है. कई यूजर्स ने ऊपरवाले से उन्हें हिम्मत देने की प्रार्थना की.
संजय खान ने शेयर किया वीडियो
इस अस्थि विसर्जन के मौके पर एक दिल छूने वाला गाना 'एक प्यार का नगमा है' बैकग्राउंड में बज रहा था, जो माहौल को और भी भावुक बना रहा था. ये वीडियो खुद संजय खान ने शेयर किया, जिसमें जरीन खान के अस्थि विसर्जन की कुछ झलकियां और उनके और संजय खान की पुरानी यादगार तस्वीरें दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, 'मेरी प्यारी पत्नी जरीन, संजय खान की याद में.'
मालूम हो कि जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया था, वो 81 साल की थीं और उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रही थीं. उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया था, जिसमें उनके छोटे बेटे जायद खान ने मुख्य भूमिका निभाई. हाल ही में एक प्रेयर मीट भी आयोजित किया गया था, जिसमें फिल्मी जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं.
ये भी पढ़ें: बड़े-बड़े दिग्गज नहीं, बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टंट के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स? यहां देखें पूरी लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us