'दुनिया जानती है, क्या हुआ था', बहन सुजैन और ऋतिक के तलाक पर बोले जायद खान, जानें किस चीज का है पछतावा

Zayed Khan on Hrithik-Sussanne Khan Divorce: ऋतिक रोशन और सुजैन खान का शादी के 14 साल बाद तलाक हो गया था. अब सुजैन के भाई जायद खान ने इस बारे में बात की है.

Zayed Khan on Hrithik-Sussanne Khan Divorce: ऋतिक रोशन और सुजैन खान का शादी के 14 साल बाद तलाक हो गया था. अब सुजैन के भाई जायद खान ने इस बारे में बात की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hrithik-Sussanne Khan (1)

Zayed Khan-Hrithik-Sussanne Khan Photograph: (Social Media)

Zayed Khan on Hrithik-Sussanne Khan Divorce: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) एक समय बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हुआ करते थे. लेकिन शादी के 14 साल बाद कपल अलग हो गए थे और उनका तलाक हो गया था. अब हाल ही में सुजैन के भाई जायेद खान (Zayed Khan) ने इस बारे में बात की. जायेद ने  ने कहा कि वो 12 साल की उम्र से ऋतिक को जानते हैं. वहीं, उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें किस चीज का पछतावा है.

Advertisment

तलाक पर क्या बोले जायेद? 

जायेद खान ने सुजैन और ऋतिक रोशन के तलाक के बारे में बात करते हुए विक्की लालवानी के इंटरव्यू में कहा- ' मेरा परिवार हमेशा प्यार के लिए खड़ा रहा है, हमेशा इस बात के लिए खड़ा रहा है कि मेरी बेटी ने जो चुना है वह सही होना चाहिए. पूरी दुनिया जानती है कि क्या हुआ था और हम अभी कहां हैं. मुझे उम्मीद नहीं है कि हर कोई समझेगा. वह अपने फैसले की मालिक खुद है. मैं और भी खुश हूं कि उसे फिर से प्यार मिल गया है. हम खुश हैं और हमारे लिए बस यही मायने रखता है. इस दौरान जायेद ने ये भी बताया कि वो ऋतिक को तब से जानते हैं जब वो 12 साल के थे. 

जायेद को क्यों है पछतावा? 

जायेद खान ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें किस बात का पछतावा है. उन्होंने कहा- 'मुझे याद है एक बार मैं कॉफी विद करण में था और उन्होंने मुझसे पूछा था कि ऋतिक या शाहरुख. जब आप छोटे होते हैं तो आपको पता नहीं चलता, और मैंने उस समय शाहरुख कहा था. वजह ये थी कि तब मैं उनके साथ काम कर रहा था. वो पल ऐसे थे जब मैं चाहता था कि मैं चुप रहूं. मुझे याद है जब मैं घर वापस आया तो मेरी बहन ने मेरी तरफ ऐसे देखा, जैसे, हम्म. उस समय उनकी शादी हो चुकी थी. ऋतिक एक मैच्योर इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी टोका नहीं.' जायेद ने ये भी कहा कि उन्हें इस चीज का पछतावा है. बता दें, सुजैन और ऋतिक ने साल 2000 में शादी रचाई थी और 2014 में उनका तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें- 'तुम्हारे साथ गलत ही होगा', कपिल शर्मा से काम ना मिलने पर बॉबी डार्लिंग ने अब कह डाली ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan latest news in Hindi Sussanne Khan Zayed Khan actor zayed khan Zayed Khan film मनोरंजन न्यूज़
Advertisment