'मरने से पहले मेरे बेटे को किया था काॅल', जिया खान की मौत के सालों बाद जरीना बहाव ने किया नया खुलासा

Zarina Wahab on Jiah khan: एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 को जुहू, मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट में आत्महत्या की थी, जिसकी वजह से जरीना वहाब के बेटे सूरज को जेल जाना पड़ा था. वहीं एक बार फिर जरीना बहाव ने इस मामले पर चौंकाने वाली बात कही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-20T094402.096

जिया की मौत पर जरीना ने किया नया खुलासा

Zarina Wahab on Jiah khan: अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निशब्द' से डेब्यू करना वाली एक्ट्रेस जिया खान ने 19 साल की उम्र में ही शोहरत हासिल कर ली थी. पहली ही फिल्म से जिया बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गई थीं. 'निशब्द' से डेब्यू करने के बाद जिया खान आमिर खान की फिल्म 'गजनी' और अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' में भी नजर आई थीं. हालांकि जिया की रील और रियल लाइफ की पारी दोनों ही बेहद छोटी रही. बॉलीवुड में डेब्यू के 6 साल बाद उन्होंने 3 जून, 2013 को जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर लिया था. जिया की मौत ने हर किसी के दिल को दहला दिया. 

Advertisment

जिया की मौत पर जरीना ने किया नया खुलासा

वहीं जिया की मौत के बाद 10 जून, 2013 को उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को उनके आत्महत्या मामले में आरोप के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. सूरज पंचोली पर जिया को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. करीब 10 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद 2023 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज पंचोली को बरी कर दिया. भले ही जिया की मौत को सालों बीत गए हो, लेकिन सूरज पंचोली की मां अक्सर इंटरव्यूज में इस मामले को लेकर बात करती और चौंकाने वाले खुलासे करती नजर आती हैं. अब हाल ही में सूरज की मां जरीना वहाब ने एक बार फिर एक्ट्रेस जिया को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.

मौत से पहले डिप्रेशन में थी जिया

जरीना बहाव ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जब जिया का निधन हुआ था तब जिया और उनका बेटा रिश्ते में नहीं थे. जरीना ने कहा, 'मैं एक चीज क्लियर करना चाहती हूं जोकि बहुत लोग सूरज के लिए सोचते हैं. जब दोनों दोस्त थे तब सलमान उसे लॉन्च कर रहे थे. तब मैंने उससे कहा था कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने वाले हैं तो जिया के साथ रिलेशनशिप खत्म कर दो. तब सूजर जिया के पास गया और उससे बोला कि मेरे पैरेंट्स नहीं चाहते हैं कि हम मिले और तुम्हारी मां भी नहीं चाहती हैं कि ये हो. तो ब्रेकअप कर लेते हैं. तब उसने (जिया) कहा कि क्या मैं तुमसे कभी-कभी मिल सकती हूं. तो उसने (सूरज) बोला कि तुम एक दोस्त की तरह मुझसे मिल सकती हो लेकिन गर्लफ्रेंड की तरह नहीं. ये सब कुछ उनके ब्रेकअप से पहले हुआ था. इसके बारे में किसी को भी नहीं पता है. उस समय जून का महीना था और उसी समय वह एक फिल्म के लिए साउथ जाने वाली थी. आखिरी मौके पर उसे फिल्म से हटा दिया गया और वह इसकी वजह से काफी डिप्रेशन में थी.'

सूजर को किया था आखिरी फोन

जरीना बहाव ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि 'जिया ने सुसाइड वाले दिन सूरज से संपर्क करने की कोशिश की थी. वह कहती हैं- 'वह इतनी उदास थी कि वह सूरज को फोन करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, शूटिंग की वजह से सूरज उसका फोन नहीं उठा सका और जब उसने बाद में अपना फोन देखा, तो उसने उसे मैसेज किया, 'मैं अभी फ्री हूं, मुझे कॉल करो.' लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिर सब कहने लगे कि उसने ये किया उसने वो किया. ये बहुत गलत है. वो बेचारी बहुत प्यारी थी लेकिन सिर्फ भगवान को ही मालूम है कि उसके साथ क्या हुआ था.'

ये भी पढ़ें- नैंसी त्यागी के Cannes लुक का पकड़ा गया झूठ, यहां से 25000 में खरीदी ड्रेस! नेहा भसीन ने दिखाए सबूत

zarina wahab breaks silence on jiah khan death Sooraj Pancholi Zarina wahab Jiah Khan Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment