Nancy Tyagi Lie About Her Cannes Outfit: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज 13 मई से हुआ था और ये 24 मई तक चलने वाला है. इस साल कान के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार लुक में वॉक किया. वहीं कान्स के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेसेज से अलावा फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने भी एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनका अनोखा लुक हर किसी के बीच चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने कान्स के लिए अपने ड्रेसेज खुद डिजाइन किए. नैंसी ने पहले दिन गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना थे. तो वहीं, दूसरे दिन नैंसी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी और अपने ग्लैमरस लुक से लोगों चौंका दिया.
सिंगर ने खोली नैंसी की पोल
लेकिन, अब नैंसी त्यागी के इस लुक को लेकर फेमस सिंगर नेहा भसीन ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने नैंसी के फैंस को निराश कर दिया है. दरअसल, नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी पर आरोप लगाया है कि नैंसी ने कथित तौर पर अपने जिस कान्स 2025 आउटफिट को खुद से सिला हुआ बताया है, वह कॉपी है. इतना ही नहीं नेहा ने इसका सूबत भी पेश किया है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर नैन्सी द्वारा पहने गए कोर्सेट की तस्वीर शेयर की और साथी ही कुछ महीने पहले खुद पहने गए कोर्सेट की भी तस्वीर की और कैप्शन में लिखा- 'सोच रही थी.. दोनों कॉर्सेट काफी हद तक एक जैसे लगते हैं...' वहीं एक दूसरे पोस्ट में नेहा ने लिखा- 'सेम टू सेम.' इसके अलावा नेहा ने उस पीस की भी तस्वीरें शेयर कीं, जो उन्होंने पहना था.
/newsnation/media/media_files/2025/05/20/Y4NxMlPZoOLBB7v9G2Cu.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/05/20/3IT4naiWBPtFOK8WoaXT.jpg)
सुरभि गुप्ता के स्टोर से खरीदी थी ड्रेस
वहीं नैंसी के झूठ को लेकर ड्रामा तब और बढ़ गया जब पता चला कि यह ड्रेस उन्होंने अपने हाथों से नहीं सिली, जैसा कि उन्होंने दावा किया था. इसके बजाय, बांद्रा में एक बुटीक स्टोर - द सोर्स बॉम्बे की संस्थापक सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल से पुष्टि की कि इस कॉर्सेट ड्रेस को नैन्सी ने कान्स से पहले 25,000 रुपये में खरीदा था. हालांकि सुरभि गुप्ता ने स्पष्ट किया कि नैन्सी ने ड्रेस को पर्सनल टच देने के लिए एक केप खुद जोड़ा है. सुरभि ने कहा- 'ये कोई कोलाबोरेशन नहीं था. उन्होंने इसे खरीदा, इसलिए बेशक वह इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती हैं - लेकिन यह हमारा डिजाइन है.' फिलहाल इस झूठ के पकड़े जाने के बाद अबतक नैंसी का इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन फैंस उनके इस झूठ पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई लोगों ने खरीदे गए आउटफिट को रीमिक्स और रीस्टाइल करने के उनके टैलेंट का बचाव किया है.
ये भी पढ़ें- Cannes पहुंचीं करीना कपूर की सास, 80 साल की उम्र में शर्मिला टैगोर ने अपने लुक से जीती महफिल