Cannes पहुंचीं करीना कपूर की सास, 80 साल की उम्र में शर्मिला टैगोर ने अपने लुक से जीती महफिल

Cannes 2025 : दुनिया भर में कान्स फिल्म की धूम है. तमाम देशों के सेलिब्रिटी कान्स में अपने लुक से सुर्खियों में हैं. इसी बीच 80 साल की एक दिग्गज अभिनेत्री भी कान्स में नजर आई और अपने लुक की वजह से छा गईं.

Cannes 2025 : दुनिया भर में कान्स फिल्म की धूम है. तमाम देशों के सेलिब्रिटी कान्स में अपने लुक से सुर्खियों में हैं. इसी बीच 80 साल की एक दिग्गज अभिनेत्री भी कान्स में नजर आई और अपने लुक की वजह से छा गईं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-05-20T083616.242

कान्स में छाईं 80 साल की शर्मिला टैगोर

Cannes 2025: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज 13 मई से हुआ था और ये 24 मई तक चलने वाला है. इस साल कान के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार लुक में वॉक की और छा गईं. इसी बीच अब हाल ही में  80 साल की एक दिग्गज अभिनेत्री भी कान्स में नजर आई और अपने लुक की वजह से छा गईं. ये  80 दिग्गज अभिनेत्री कान्स में साड़ी पहनकर पहुंची थीं, ऐसे में उनका ट्रेडिशनल लुक हर किसी पर भारी पड़ता नजर आया. 

Advertisment

कान्स में छाईं 80 साल की एक्ट्रेस

जिस  80 साल की एक दिग्गज अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है शर्मिला टैगोर जो कान्स में नजर आई हैं. जी हां, बेटी सोहा और बहू करीना कपूर खान को पीछे छोड़ शर्मिला टैगोर कान्स में आकर छ गईं. शर्मिला टैगोर कान्स में गोल्ड ज़री बॉर्डर वाली क्लासिक पन्ना हरे रंग की रेशमी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. उनका लुक सिंपल था, लेकिन शाही फील दे रहा था. वहीं उन्होंने अपने इस लुक को गोल्ड क्लच, हरे रंग की बालियों के साथ पूरा किया. इस ओवरऑल लुक में वह इस उम्र में भी काफी खूबसूरत दिखीं. इस वक्त हर तरफ शर्मिला टैगोर के लुक की ही चर्चा हो रही हैं. 

77 साल की इस हसीना ने किया डेब्यू

बता दें कि शर्मिला टैगोर के अलावा सिमी ग्रेवाल भी कान्स में नजर आई हैं.  दोनों सत्यजीत रे की फिल्म 'अरनयेर दिन रात्रि' की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग के लिए आई थीं. ये 1970 की क्लासिक फिल्म का नया 4K वर्जन है. सिमी ने कान्स के लिए सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग गाउन के ऊपर एक कढ़ाई वाला लंबा ओवरकोट पहना था, जिसके साथ एक स्टेटमेंट नेकलेस भी था. सिमी का लुक भी लोगों के बीच चर्चा में है. बता दें कि सिमी ने 77 साल की उम्र में कान में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. 

ये भी पढ़ें- मोटापे की वजह से लोग कहते थे बदसूरत, आज एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्च करता है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news sharmila tagore हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें actress kareena kapoor Simi Garewal Cannes Cannes 2025 Sharmila tagore simi garewal cannes
      
Advertisment