मोटापे की वजह से लोग कहते थे बदसूरत, आज एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्च करता है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ

Actor Struggle and Networth: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, एक समय लोग उनका मोटापे की वजह से मजाक उड़ाते थे. आज ये एक्टर स्टार बन गए हैं. चलिए जानते हैं, इनकी नेटवर्थ

author-image
Sezal Thakur
New Update
ntr

Actor Struggle and Networth: बॉलीवुड की तरह साउथ में भी कई ऐसे सुपरस्टार है, जिनकी तगड़ी फैन फोलॉइंग है. इनमें से ही एक एक्टर है जूनियर एनटीआर, जिनका असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है. एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है और दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था, जब लोग उनके मोटापे और लुक्स का मजाक उड़ाते थे. 19 मई को एनटीआर अपना 42वां जन्मदिन (Junior NTR Birthday) मनाएंगे. ऐसे में जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें और नेट वर्थ के बारे में-

Advertisment

मोटापे और लुक्स का उड़ा मजाक 

जूनियर एनटीआर ने अपने करियर कि शुरुआत 8 साल की उम्र से कर दी थी.  उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 1991 में आई फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्वमित्र’ में काम किया था. इसका निर्देशन उनके दादा ने ही किया था. इसके बाद एक्टर ने 14 साल की उम्र में  1997 में फिल्म ‘रामायणम्’ में काम किया था. 18 साल की उम्र में एनटीआर ने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘निन्नु चूडालानी’में काम किया था. हालांकि एक्टर को सफलता नहीं मिली. उस समय उनका वजन 100 किलो के करीब था, ऐसे में लोग उनका मजाक उड़ाते थे और बदसूरत तक कहते थे. फिर एनटीआर ने  20 किलो वजन घटाया और साल 2013 में ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक्टर को पहचान राजामौली की फिल्म स्टूडेंट नंबूर 1 से मिली. 

एनटीआर की नेटवर्थ 

जूनियर एनटीआर की लाइफ की बात की जाए तो वो काफी लैविश लाइफ जीते हैं.  रिपोर्ट की मानें तो एक्टर की कुल नेटवर्थ (Junior NTR Networth)  करीब 500 करोड़ है. एक्टर के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ बताई जाती है. इतना ही नहीं, हैदराबाद के पास एक फार्महाउस, मुंबई और बेंगलुरु में एक-एक अपार्टमेंट भी है. इसके अलावा उनके पास अमेरिका में भी घर हैं. एनटीआर के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल है. एक्टर ने इस गाड़ी की स्पेशल नंबरप्लेट के लिए भी 15 लाख रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर, BMW, पोर्शे और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कारें हैं.

ये भी पढ़ें- Jyoti Malhotra के बाद अब इस यूट्यूबर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप? डर से प्राइवेट किया अकाउंट

Junior NTR junior ntr birthday junior ntr net worth latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment