New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/19/wkLzM9YtbQIfqb233Kt6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Jyoti Malhotra-Priyanka Senapati: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस केस ने अब नया मोड ले लिया है और इसमें एक और यूट्यूबर का नाम जुड़ रहा है, जिसका नाम प्रियंका सेनापति है. प्रियंका ओडिशा के पुरी से तालुक्क रखती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, Intelligence Bureau (IB) ने प्रियंका से ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस को लेकर पूछताछ की है. कहा जा रहा है कि प्रियंका और ज्योति दोस्त हैं और दोनों ही पाकिस्तान जा चुके हैं.
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ओडिशा के पुरी से ताल्लुक रखती हैं ‘Prii_vlogs’ चैनल के नाम से मशहूर है. ज्योति की तरह ही प्रियंका भी ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं और उन्हें अलग-अलग शहरों में घूमते हुए देखा जाता है. प्रियंका सेनापति पाकिस्तान भी जा चुकी हैं. उन्होंने 25 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्हें पाकिस्तान के करतारपुर में घूमते हुए देखा गया था. इस व्लॉग को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'पाकिस्तान में ओडिया लड़क, करतारपुर कॉरिडोर गाइड. ओडिया व्लॉग.' प्रियंका का नाम ज्योति मामले में इसलिए सामने आया क्योंकि दोनों साथ में व्लॉग बना चुकी हैं.
ज्योति मल्होत्रा मामले में प्रियंका का नाम सामने आने के बाद यूट्यूबर ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उसने बताया कहा था- 'ज्योति सिर्फ मेरी एक यूट्यूब की दोस्त थी. मैं उसके किसी भी गलत काम से अनजान थी. अगर पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही है, तो मैं उससे कोई संपर्क नहीं रखती. प्रियंका ने आगे कहा कि मैं सिर्फ प्रोफेशनल कॉन्टेंट के जरिए उसे जानती थी. व्यक्तिगत तौर पर इस खबर से हैरान हूं. मैं जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हूं.' वहीं, इस घटना के बाद प्रियंका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Shilpa Shirodkar हुई कोविड पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
तैमूर अली खान ने पापा सैफ संग बजाया गिटार, बाप-बेटे की परफॉर्मेंस देख करीना ने कह डाली ये बात