/newsnation/media/media_files/2025/05/19/1mzyifqGMb2OiPDRcq4Y.jpg)
Saif Ali Khan-Taimur: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर की लंबी फैन फॉलोइंग है. एक समय ऐसा था, जब हर ओर सिर्फ तैमूर के ही चर्चे होते थे. तैमूर की क्यूटनेस पर लोग फिदा थे और उनकी फोटोज और वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते थे. वहीं, अब तैमूर 8 साल के हो गए हैं और कम ही स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार की फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में हसीना ने बेटे तैमूर और सैफ की एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों गिटार बजाते दिखें.
पापा संग गिटार बजाते दिखें तैमूर
करीना कपूर (Kareena Kapoor)ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज शेयर कि है, जिसमें तैमूर पिता सैफ (Saif Ali Khan) संग गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटो में तैमूर (Taimur Ali Khan) का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनकी झलक साफ दिख रही है. वहीं, तैमूर के हाथ में गिटार भी नजर आ रहा है. इसके अलावा तैमूर के कान में रेड कलर के हैडफोन्स लगे हैं जिसमें वो अपने म्यूजिक को सुन रहे हैं. वहीं पिता सैफ अली खान उन्हें गिटार बजाना सिखा रहे हैं.
करीना का पर्सनल म्यूजिक बैंड
करीना कपूर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए इसे अपना पर्सनल म्यूजिक बैंड बताया. पहली फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'गन्स एंड रोजेस' बैंड कॉन्सर्ट मिस कर दिया.' वहीं, हसीना ने दूसरी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कॉन्सर्ट मिस कर दिया लेकिन उनके पास अपना पर्सनल बैंड है. बता दें, सैफ अली खान को गिटार बजाना बेहद पसंद है. उन्हें अपने घर में कई मौकों पर गिटार बजाते हुए देखा गया है. करीना ने उनकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयप की हैं. वहीं, तैमूर भी अब उम्र के साथ-साथ नई चीजें सीख रहे हैं. कभी फूटबॉल तो कभी क्रिकेट खेलते हुए भी तैमूर को देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- थाइलैंड जा रही थी ये एक्ट्रेस, तभी पुलिस ने मर्डर केस में एयरपोर्ट से धर दबोचा