थाइलैंड जा रही थी ये एक्ट्रेस, तभी पुलिस ने मर्डर केस में एयरपोर्ट से धर दबोचा

Actress Arrested in Murder Case: हाल ही में एक एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्ट्रेस थाइलैंड के लिए रवाना होने वाली थीं, तभी उन्हें पुलिस ने एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर रोक लिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Nusraat Faria

Bangladeshi Actress Nusraat Faria: शेख मुजीब उर रहमान की बायोपिक मुजीबः द मेकिंग ऑफ एनेशन में शेख हसीना (Sheikh Hasina) का किरदार निभाने वालीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusraat Faria) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्ट्रेस ढाका से थाइलैंड के लिए रवाना होने वाली थीं, तभी उन्हें पुलिस ने शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर  इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर रोक लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस के खिलाफ  लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

मर्डर केस में हुई गिरफ्तार

एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusraat Faria) को एक शख्स की हत्या करने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये मामला साल 2024 का है,. जब  बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान वातारा इलाके में एक छात्र की हत्या की कोशिश हुई थी. तब नुसरत फारिया समेत 17 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इस विरोध प्रदर्शन में बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था और  हिंसा इतनी भड़क गई थी कि उन्हें इस्तीफा देकर जान बचाते हुए बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था.  प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसकर सारा सामान लूट लिया था. 

नुसरत फारिया का फिल्मी करियर

नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टीवी प्रेजेंटर के तौर पर की थी. इसक बाद उन्होंने साल 2015 में रोमांटिक ड्रामा  फिल्म 'आशिकी' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट सबाति हुई थी. इसका बाद उन्होंने साल 2016 में  'हीरो 420', 'बादशा- द डॉन' फिर साल 2017 में आई 'प्रेमी ओ प्रेमी' और 'बॉस 2: बैक टू रूल'  जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं और साथ ही  टीवी होस्टिंग और मॉडलिंग भी करती नजर आई हैं. वहीं, साल 2023 में शेख हसीना का रोल प्ले कर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें- 'दाऊद इब्राहिम का रहता था कंट्रोल', 90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड-अंडरवर्ल्ड के रिश्ते को किया एक्सपोज

Nusraat Faria Nusraat Faria arrested Bangladeshi Actress Sheikh Hasina latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment