Bollywood Actress Unknown Facts: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं हैं. फिल्म में काम करने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ढेर सारे ऑडिशन देने के बाद भी कई बार कलाकारों के हाथ असफलता लगती है. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्हें बिना ऑडिशन के ही सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) ने पहली फिल्म में कास्ट कर लिया गया था. यहां तक कि एक्टर ने इस हसीना को देखा तक नहीं था.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस जरीना वहाब की, जिन्होंने बेहद कम उम्र में हिंदी सिनेमा में खास पहचान बनाई . एक्ट्रेस 17 जुलाई को अपना 66वां जन्मदिन (Zarina Wahab Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस को शुरुआत में फिल्म गुड्डी में कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में यह किरदार जया बच्चन को मिल गया था. इसके बाद जरीना को पहला मौका देव आनंद की फिल्म इश्क इश्क इश्क में मिला था, जिसमें उन्होंने जीनत अमान की बहन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस को किस तरह कास्ट किया गया, इस जुड़ा किस्सा बेहद दिलचस्प है.
कैसे मिली देव आनंद की फिल्म?
जरीना वहाब ने एक बार द कपिल शर्मा शो में अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि 'इश्क इश्क इश्क' में देव आनंद ने उन्हें बिना चेहरा देखे, बिना ऑडिशन लिए ही कास्ट कर लिया था. एक्ट्रेस ने बताया था जब वो फिल्म का ऑडिशन देने गई तो अपनी तस्वीरें साथ लेकर गई थी. उन्होंने कहा- 'मैं अपनी तस्वीरों को लेकर बहुत उत्साहित थी, लेकिन जब मैंने उनका नाम पुकारा, देव साहब मेरे पास आए और कहा, 'हम साथ काम कर रहे हैं.' मैं हैरान थी. न मैंने अपना पता लिखा और चली गई.' लगभग एक हफ्ते के बाद फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने उन्हें मिलने के बुलाया.
देव आनंद ने कही ये बात
जरीना वहाब ने आगे बताया- 'जब मुझे दोबारा मिलने बुलाया गया तो में अपनी सारी तस्वीरें साथ लेकर गई थी. लेकिन मेरी एक भी तस्वीर नहीं देखी.' एक्ट्रेस ने कहा- 'देव आनंद ने मेरी तारीफ की और कहा कि मेरा चेहरा काफी 'फोटोजेनिक है, मुझे इसे देखने के लिए आपकी तस्वीरों की आवश्यकता नहीं है.' हालांकि फिल्म इश्क इश्क इश्क बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जरीना के रोल को काफी सराहा गया. इसके बाद एक्ट्रेस को असली पहचान फिल्म 'चितचोर' से मिली.इसके अलावा उन्होंने 'घरौंदा', 'अनपढ़', 'सावन को आने दो', 'नैया' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें- 36 साल तक एक कमरे में कैद रही ये एक्ट्रेस, कपड़े से ढके रहती थीं चेहरा, मौत के बाद भी नहीं दिखी झलक