'वो मौलाना साहब से शादी के बाद पूरी तरह बदल गईं', ज़रीन खान ने सना खान को लेकर बताई ये सच्चाई

Zareen Khan On Sana Khan: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने सना खान को लेकर भी बात की है.

Zareen Khan On Sana Khan: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने सना खान को लेकर भी बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zareen Khan told truth about Sana Khan she said her changed completely after marrying Maulana Sahab

Zareen Khan On Sana Khan

Zareen Khan On Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट सना खान ने साल 2020 में इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाकर इस्लाम के प्रति समर्पण और मानवता की सेवा को अपनी लाइफ का मकसद बना लिया. इसके कुछ समय बाद, 21 नवंबर 2020 को उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली. इसी बीच अब उनके इस फैसले पर एक्ट्रेस जरीन खान ने प्रतिक्रिया दी है. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा? 

Advertisment

'वो नियमित रूप से नमाज पढ़ती थीं'

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जरीन खान से जब सना खान के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं सना को बहुत अच्छी तरह नहीं जानती, लेकिन जितना जानती हूं, उसके आधार पर कह सकती हूं कि वो हमेशा से धार्मिक थीं. लोग अब जान पाए हैं कि उन्होंने धर्म को अपनाया है, लेकिन जब वो इंडस्ट्री का हिस्सा थीं, तब भी वो नियमित रूप से नमाज़ पढ़ा करती थीं.'

जरीन ने ये भी कहा कि समाज में ये आम धारणा है कि जो महिलाएं ग्लैमरस दिखती हैं, वो धार्मिक नहीं हो सकतीं, जो कि एक गलत सोच है. एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग ये नहीं जानते कि कोई अपने निजी जीवन में कितना धार्मिक हो सकता है. आस्था आपके और ऊपरवाले के बीच का निजी रिश्ता है, इसे हर बार दिखाना करना जरूरी नहीं होता.

'उन्होंने शादी के बाद पूरी तरह से धर्म को अपनाया'

जरीन ने सना की शादी पर बात करते हुए कहा, 'मौलाना साहब से शादी के बाद उन्होंने अपने धर्म को पूरी तरह से अपना लिया, जो उनका निजी फैसला है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.' वहीं जरीन खान ने 'बिग बॉस' को ठुकराने की वजह बताई सना की तरह जरीन खान को भी 'बिग बॉस' शो के लिए ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.

उन्होंने बताया, 'मैं अपनी बुज़ुर्ग मां से तीन महीने दूर नहीं रह सकती, क्योंकि उनकी देखभाल करने वाला घर में कोई और नहीं है. इसके अलावा, मुझे अपने गुस्सैल स्वभाव पर भी भरोसा नहीं है, जो बिग बॉस जैसे शो में कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो इस शो में हिस्सा लेतीं, तो उनका सामना सलमान खान से होता, जिनसे उनकी अब कोई बातचीत नहीं होती.'

ये भी पढ़ें: 'मैं प्रेशर फील कर रही थी', तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस ने शो को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sana Khan Zareen Khan Sana Khan Mufti Anas Saiyad Zareen Khan On Sana Khan
      
Advertisment